beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत
beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना चाहते हैं तो आपके लिए बाजार में बीट एक्सपी स्मार्टवॉच आ गई है. कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच beatXP Vega X को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. beatXP Vega X के अलावा कंपनी ने Marv Super को भी लॉन्च किया है. beatXP Vega X और Marv Super दोनों वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और कई सारे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इन वॉच में हार्ट रेट, SpO2 और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स हैं. Vega X के साथ EzyPairTM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इससे आप एक सिंगल टैप से फोन को कनेक्ट कर सकेंगे. इसमें टू ब्लूटूथ बैंड्स हैं जिनमें ब्लूटूथ 5.2 डाटा कनेक्शन के लिए और ब्लूटूथ 3.0 कॉलिंग के लिए है.
beatXP Marv Super के साथ 2.0 इंच की TFT स्क्रीन के साथ पेश किया है. इसे मार्केट की सबसे बड़ी स्क्रीन वाली वॉच भी कहा ज सकता है. इसके स्क्रीन की ब्राइटनेस 560 निट्स है. इसमें भी AI वॉयस असिस्टेंट है. इसे भी वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है.
beatXP Smartwatch की क्या है कीमत
Vega X की कीमत 2,999 रुपये और Marv Super की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है और दोनों वॉच को फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की साइट से खरीदा जा सकेगा. Vega X के साथ 1.43 इंच की राउंड फुल टच एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 466X466 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60HZ है. beatXP Vega X के साथ प्रीमियम यूआई और 100+ से अधिक क्लाउड वॉच फेसेज मिलती हैं.
beatXP Vega X के साथ प्रीमियम यूआई और 100+ से अधिक क्लाउड वॉच फेसेज मिलती हैं. Vega X के साथ 1.43 इंच की राउंड फुल टच एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 466X466 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60HZ है. इस वॉच में 330mAh की लिथियम बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है.
इसे भी पढ़ें: Flipkart AC Offer: टॉप 5 एयर कंडीशनर पर मिल रहा 31 से 41 प्रतिशत तक डिस्काउंट, जानें ऑफर