कूलर जितनी कम कीमत पर मिल रहा है Bed AC, मार्केट में मचाई धूम! जानें खूबी
Bed AC: गर्मियों के मौसम में राहत के लिए हम AC का चुनाव करते हैं। एयर कंडीशनर्स कुछ ही मिनटों में रूम को ठंडा कर देते हैं और भीषण गर्मी में राहत प्रदान करते हैं। वैसे तो भारत में AC के ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं जिसमें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से AC चुन सकते हैं। अब बात आती है कूलिंग की तो अगर आपका कमरा बड़ा है तो कूलिंग करने में थोड़ा समय लग सकता है और बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आ सकता है।
ऐसे में अगर हमें एक ऐसा AC मिल जाए जो कम बिजली की खपत में जोरदार ठंडक दे तो यह बाकी एयर कंडीशनर की तुलना में बेहतर विकल्प साबित होगा। तो आज हम आपको ऐसे ही Bed AC के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। Bed AC की सबसे खास बात यह है कि यह मिनटों में आपको कूलिंग देता है और यह बेहद किफायती भी है जिसकी वजह से लोग इसे काफी संख्या में खरीद रहे हैं।
क्या चीज है ये Bed AC
दरअसल जिस एयर कंडीशनर के बारे में हम आपको यहां जानकारी देने जा रहे हैं उसे Bed AC के नाम से जाना जाता है। इसका नाम Bed AC इसलिए पड़ा है क्योंकि इसे खासतौर से सिर्फ Bed एरिया को ठंडा रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
ठंडक bed एरिया के बाहर ना जा पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए AC के साथ एक खास तरह की कैनोपी दी जाती है जो इस AC से अटैच हो जाती है और फिर जब आप AC ऑन करते हैं तो सिर्फ Bed एरिया तक कूलिंग सीमित रह जाती है और आप सुकून की नींद सो पाते हैं। इस AC को आप अपने घर के किसी भी हिस्से में आराम से शिफ्ट कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बहुत कम समय में यह आपके BED एरिया को ठंडा कर देता है।
क्या है बेड एसी की कीमत
अब अगर इस AC की कीमत की बात की जाए तो आप इसे मात्र ₹17,000 की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस Bed AC की कीमत ₹30,000 तक भी जाती है। इसके साथ कैनोपी भी मिलती है जो आपके बेड एरिया के चारों तरफ फिट हो जाती है और कूलिंग को बाहर जाने से रोकती है। इस AC की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है और गर्मियां तेज होते ही इसकी डिमांड में और तेजी आएगी।
इसे भी पढ़ें: Twitter ने बढ़ाई ‘नोट ट्वीट’ में कैरेक्टर की संख्या, अब 25,000 कैरेक्टर में लिखें अपने मन की बात, जानें फीचर्स