Best 43 Inch Smart TV: बजट स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं तो जरा यहां नजर डालिये, जानें क्या है रेंज
Best 43 Inch Smart TV: घर के लिए एक बेहतरीन 43 इंच का बड़ा स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं तो देर मत कीजिये. इन दिनों बजट स्मार्ट टीवी की काफी अच्छी रेंज बाजार में आई है. बेस्ट क्वालिटी डिस्प्ले और एंड्रॉइड के साथ स्मार्ट टीवी एक अलग लुक देगा.
मनोरंजन के लिए घर में बड़ा टीवी देखने में काफी अच्छा लगता है. घर की शान को भी स्मार्ट टीवी मेनटेन रखता है. डिस्प्ले के कलर भी 4K क्वालिटी के आते हैं. आजकल एंड्रॉइड टीवी आने से वेब सीरीज का क्रेज काफी चल रहा है. इनमें आपको प्री इनस्टॉल ऐप भी मिलेंगे जो काफी अच्छे होते हैं.
कौन सी Best 43 Inch Smart TV बाजार में मौजूद हैं?
आजकल 43 inch Smart TV बहुत ही स्लिम और स्लीक डिजाइन वाली हैं. यह आपके कमरे को भी मॉडर्न लुक दे सकती हैं. इन स्मार्ट टीवी की वीडियो और साउंड क्वालिटी भी काफी कमाल की है. आइये जानते हैं बाजार में इस समय बजट स्मार्ट टीवी में क्या रेंज मौजूद है.
AmazonBasics 43 inches TV: यह स्मार्ट टीवी 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी वाली है. अगर आप बढ़िया एंटरटेनमेंट के लिए टीवी लेना चाहते हैं, तो यह काफी बेस्ट चॉइस हो सकती है. इस एलईडी फायर टीवी का लुक और डिजाइन भी काफी स्लिम है.
Samsung 43 inches TV: इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच की क्रिस्टल 4K UHD का सपोर्ट भी मिलता है. यह एयर स्लिम डिजाइन के साथ आ रही है. 4.5 स्टार यूजर रेटिंग वाली यह काफी बेस्ट स्मार्ट टीवी है. इस टीवी में एक्सटर्नल डिवाइस अटैच करने के लिए 3 HDMI और 1 USB पोर्ट भी दिया गया है.
Westinghouse 43 inchesTV: इस स्मार्ट टीवी का 30 Watt का स्पीकर कमाल का एंटरटेनमेंट देता है. यह कई शानदार फीचर के साथ आ रही है. यह काफी बढ़िया क्वालिटी वाली फुल एचडी स्मार्ट टीवी है. इस स्मार्ट टीवी में 178 डिग्री व्यूविंग एंगल और 60Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Heating AC: सर्दियों में भी होगा गर्मी का एहसास! घर ले आएं हीटिंग एसी, जानें कीमत
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट