AC नहीं कर रहा कूलिंग तो बिना मैकेनिक के ऐसे करें खुद सैटिंग, जानिए एकदम फुल प्रोसेस

 
AC नहीं कर रहा कूलिंग तो बिना मैकेनिक के ऐसे करें  खुद सैटिंग, जानिए एकदम फुल प्रोसेस

गर्मी का सीजन आते ही लोगों की पहली पसंद एसी बन जाता है, क्योंकि बिना उसके किसी का भी काम नहीं चलता है. वहीं बहुत से लोग अपनी एसी को लेकर काफी परेशान रहते हैं, क्योंकि वह जबरदस्त कूलिंग नहीं करता है. वहीं अगर आप भी इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं तो टेंशन न लें. आज हम आपक लिए एक ऐसी सैटिंग लेकर आए हैं, जिससे आप बिना मैकेनिक ही घर बैठे खुद ही सारी सैटिंग कर लेंगे. अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो चलिए जानते हैं...

1.सबसे पहले आपको ये ध्यान रखना होगा कि ऐसी की बेहतर कूलिंग के लिए एसी को 'कूल मोड' पर सेट करें, इससे ऐसी की कूलिंग में सुधार होगा.

2. बेहतरीन कूलिंग के लिए ध्यान रखें कि एसी का फिल्टर साफ करते रहें, क्योंकि इससे एसी का एयरफ्लो अच्छा रहता है और वह जबरदस्त और ठंडी हवा देने में सक्षम रहता है. कोशिश करें कि सप्ताह में एक बार खुद ही फिल्टर साफ करें.

WhatsApp Group Join Now

3. कई बार लोग कमरे के हिसाब से छोटा या बड़ा ऐसी लगवा लेते हैं इससे भी एसी की कूलिंग पर असर पड़ता है. ध्यान रखें कि 100 वर्ग फीट के कमरे में 1-टन की एसी पर्याप्त रहती है और 150 वर्ग फुट के कमरे में 1.5 टन और 200 वर्ग फुट में 2 टन की एसी बिल्कुल फिट रहती है.

4. कमरे में ऐसी चालू करते समय ध्यान रखें कि रूम की सारी खिड़की और दरवाजे बंद रखें ताकि कूलिंग जबरदस्त हो सके. बार-बार गेट खुलने से भी एसी की कूलिंग पर असर पड़ता है. इसलिए बार-बार गेट खोलने और बंद करने से बचें.

5. आपके कमरे में अगर सीधी धूप आती है तो एसी के लिए अच्छी कूलिंग करना मुश्किल होता है इसलिए कोशिश करें कि कमरे को इस तरीके से पैक करें ताकि के लिए कमरे को ठंडा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. बेहतर परिणाम के लिए खिड़कियों पर पर्दे जरूर लगाएं ताकि सूरज की किरणें सीधे कमरे में आ न सकें.

ये भी पढ़ें: HD वॉयस कॉल के साथ आ गया क्लासिक कैंडी बार स्टाइल वाला नोकिया फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story