Best Air Conditioner: चिलचिलाती गर्मी में कौन सा है बेस्ट एसी? जानें किसमें बिजली बिल आएगा कम

 
Best Air Conditioner: चिलचिलाती गर्मी में कौन सा है बेस्ट एसी? जानें किसमें बिजली बिल आएगा कम

Best Air Conditioner: अप्रैल महीने में गर्मी अपने रंग दिखाने लगती है. हर तरफ धूप की तेज गर्मी से लोगों की हालत ख़राब हो जाती है. अब इसके सोल्यूशन की बात करें तो एयर कंडीशनर ही काम आता है. बाजार में विंडो और स्प्लिट एसी के अलावा भी कई ऑप्शन हैं जिन्हें पब्लिक नहीं जानती है. आज हम आपको बताएंगे कितने तरह के एयर कंडीशनर मार्केट में आते हैं. आप अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं. बाजार में एक और दो यूनिट के एयर कंडीशनर सबसे ज्यादा डिमांडेड रहते हैं. अमूमन एक कमरे के लिए एक यूनिट का एसी काफी होता है. अगर हॉल के बराबर कमरा है तो 2 यूनिट का एसी पर्याप्त काम करता है.

बाजार में आपको 25 हजार से लेकर 50 हजार के एयर कंडीशनर आराम से मिल जाएंगे. इनमें एक इनडोर यूनिट होता है जो कमरे के अंदर लगाया जाता है और दूसरा आउट डोर यूनिट होता है जो कमरे के बाहर लगाया जाता है. आप अपने बजट के मुताबिक इसका चयन कर सकते हैं.

Best Air Conditioner में कौन से एसी आएंगे?

Window एयर कंडीशनर: यह जिस कमरे में लगा होता है आप उसी में इसका इस्तेमाल कर सकता है. विंडो एयर कंडीशनर सिंगल यूनिट होता है जिसे आप अपने घर के कमरे में लगवा सकते हैं और इसे फिक्स करवा सकते हैं. इसकी कीमत करीब 25 हजार से लेकर 30 हजार रूपए के बीच होती है.

WhatsApp Group Join Now

Portable एयर कंडीशनर: इनका साइज काफी बड़ा होता है और इनकी आवाज भी जोरदार होती है. आमतौर पर इनका इस्तेमाल ऐसे घरों में किया जाता है जहां पर अलग-अलग हिस्सों में कूलिंग की जरूरत पड़ती है. ये एसी बाकी एसी से सस्ते होते हैं. इन्हें आप एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकते हैं. आप इन्हें किसी इवेंट के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Split एयर कंडीशनर: इन्हें खरीदने के बाद आपको इन्हें फिक्स करना पड़ता है और इसके बाद आप इन्हें उसी कमरे में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत 30 से 50 हजार के बीच होती है. स्प्लिट एयर कंडीशनर दो यूनिट से मिलकर बना होता है जिसमें पहला इनडोर यूनिट होता है जो आपके घर के कमरों में लगाया जाता है वही दूसरा आउटडोर यूनिट होता है जो घर के बाहर रखा जाता है.

इसे भी पढ़ें: 4K Smart TV: बजट रेंज में NU ने उतारा अपना 32 इंच स्मार्ट टीवी, जानें खूबी

Tags

Share this story