Best Air Conditioner: आज ही घर ले आए ये एसी, कम बिजली खपत में देता है जबरदस्त कूलिंग

Best Air Conditioner: गर्मी बढ़ने के साथ कंपनियां कई लेटेस्ट फीचर के साथ एयर कंडिशनर बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं. आजकल तो ऐसे Air Conditioner भी बाजार में मौजूद हैं, जो न सिर्फ वायरस को फिल्टर कर सकते हैं, बल्कि इनडोर पॉलुशन को भी कम करने का काम करते है. आज मार्केट में तरह तरह के ऑप्शंस मौजूद हैं जिसमें Window AC, Split AC, Portable AC और Inverter AC के ऑप्शंस मौजूद हैं. गर्मी के मौसम में अगर आप अपने घर में चैन की नींद सोना चाहते हैं तो LG का डुअल इन्वर्टर एसी खरीद लें. इसके फीचर्स जानकार आप भी खुश हो जाएंगे. इसकी खासियत ये है कि ये कम बिजली खपत के साथ बढ़िया कूलिंग देता है.
ये एसी महंगे तो होते हैं लेकिन कई मायनों में आपको टेंशन फ्री सर्विस भी देते हैं. चलते समय ये एकदम साइलेंट होते हैं. बाजार में तमाम कंपनियों के एसी बिक रहे हैं लेकिन LG का एयर कंडीशनर एकदम अलग है. आपने यह भी देखा होगा कि डुअल इन्वर्टर एसी की कीमत नार्मल एसी के मुकाबले 4-5 हजार रुपये अधिक होती है. लेकिन इतनी कीमत चुका कर आपको कई तरह के फायदे भी मिलते हैं.
Best Air Conditioner के क्या हैं बेनिफिट्स
कंपनी इसमें साइलेंट कंप्रेसर मोटर का इस्तेमाल करती है जो बेहद कम वाइब्रेशन करते हैं जिससे आपकी रातों की नींद भी खराब नहीं होती है. अगर आपके घर में पुराना नार्मल एसी लगा है तो आपको कूलिंग में देरी जरूर महसूस होती होगी. गर्मी के मौसम में अगर आप अपने घर में चैन की नींद सोना चाहते हैं तो LG का डुअल इन्वर्टर एसी खरीद लें.
दूसरी ओर, डुअल इन्वर्टर एसी के कंप्रेसर में दो बीएलडीसी मोटर लगे होते हैं, जो कूलिंग का प्रोसेस कई गुना तेज करते हैं और रूम कम समय में ठंडा हो जाता है. डुअल इन्वर्टर एसी की सबसे बड़ी खासियत इसका साइलेंट ऑपरेशन है. नार्मल एसी के कंप्रेसर में एसी पॉवर सप्लाई पर चलने वाला सिंगल रोटर लगा होता है, जिसे हवा को ठंडा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
इसे भी पढ़ें: Lenovo ThinkPad X1 Nano: 16GB रैम और 1TB हार्डडिस्क के साथ आ गया बेहतरीन लैपटॉप, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश