Best branded cooler : बर्दाश्त नहीं होती ये सितम खाती गर्मी ? 1000 रुपये से भी कम में खरीदें ब्रांडेड cooler

 
Best branded cooler : बर्दाश्त नहीं होती ये सितम खाती गर्मी ? 1000 रुपये से भी कम में खरीदें ब्रांडेड cooler
Best branded cooler : यह भयानक गर्मी लोगों का जीवन असहाय करती जा रही है. ऐसे में कूलर, एसी खरीद कर ही गर्मी से राहत पाने का रास्ता हमारे सामने रहता है. अगर आप भी इस गर्मी से राहत चाहते हैं तो आपको इस लेख में ऐसे ब्रांडेड cooler के बारे में बताएंगे जो काफी सस्ते दाम पर आपको मिल जायेंगे और इनके माध्यम से आपको गर्मी से राहत पाने में मदद मिलेगी. विशेष बात ये है कि यह ब्रांडेड कूलर जो वैसे तो काफी महंगे हैं, उन्हें काफी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. बजट की दिक्कत भी नहीं होगी क्योंकि इनके ऊपर ऑफर्स भी आपको मिल जाएंगे और 20 हज़ार वाला कूलर भी आप 780 रुपये की EMI पर ले सकते हैं. Symphony 125 L Desert Air Cooler दिग्गज कंपनी Symphony का यह कूलर 1000 sq ft साइज वाले कमरे को पूरा तरह ठंडा कर सकता है. इस कूलर में बार-बार पानी नहीं भरने की दिक्कत नहीं है. इसका वजन भी सिर्फ 24 किलोग्राम है. एक चक्के के माध्यम से इसे एक से दूसरे कमरे में भी आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है. अगर वाटर टैंक से पानी खत्म होगा तो अलार्म के जरिए आपको पता चल जाएगा. कूलर की कीमत 21,990 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 19,490 रुपये में उपलब्ध है. अगर आप HDFC के क्रेडिट कार्ड से कूलर को EMI पर खरीदते हैं, तो आपको 24 महीने तक हर महीने 945 रुपये देने होंगे. Orient Electric 65 L Desert Air Cooler Orient कंपनी का यह स्ट्रांग कूलर भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस कूलर में इंस्टेंट कूलिंग के लिए एंटी बैक्टीरियल टैंक, आइस चेंबर है दिया गया है. इसकी कीमत 15,000 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 12,699 रुपये में उपलब्ध है. HDFC के क्रेडिट कार्ड से कूलर को EMI पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको 24 महीने तक हर महीने 616 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें : Whatsapp Group Call पर अब एक साथ 3 दर्जन से ज़्यादा लोग हो सकेंगे कनेक्ट, जानें क्या है इस अपडेट से जुड़ी बड़ी बातें

Tags

Share this story