लांच हुए बेहतरीन डिजाइन वाले Nothing के ईयरबड्स, जानिए कब से शुरू होगी सेल और खास फीचर्स
कान में लगाने वाले स्मार्ट और स्टाइलिस नथिंग के ईयरबड्स आज यानि मंगलवार को लांच हो गए हैं, जो कि एकदम अलग ही डिजाइन औऱ लुक दे रहे हैं. साथ ही इस ईयरबड्स को कई सारी डिजाइन के साथ मैदान में उतारा गया है जो कि लोगों को खूब आकर्षित करने वाले हैं, क्योंकि 4 नवंबर से इनकी सेल फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू हो जाएगी जिसका आनंद ग्राहक आराम से शॉपिंग कर उठा सकते हैं. तो चलिए आइए बताते हैं कि क्या है इसके खास फीचर्स और कीमत...
ये है Nothing Ear (Stick) की कीमत
Nothing Ear (Stick) को 40 से ज्यादा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि फिलहाल यह भारत में ही लॉन्च हुआ है इसलिए फिलहाल इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. हालांकि 4 नवंबर को लगने वाली सेल में कम प्राइस पर उपलब्ध होगा.
ईयरबड्स में ये है खासियत
बताते चलें कि Nothing Ear (Stick) के प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम है. ईयरबड्स में 12.6mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं,जो कि रीच डेप्थ, क्लियर हाई और डिटेल्स साउंड का दावा करते हैं. कंपनी का दावा है कि अलग-अलग फ्रीक्वेंसी करने पर भी साउंड क्वालिटी एक जैसी ही रहती है. वहीं कंपनी इन ईयरबड्स को फिदरलाइट बताती है.
इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ये यूनिक ईयर कैनल शेप को माप कर ईयरबड्स को फिट कर देती है. वहीं ईयरबड्स के स्टेम को दबाकर गाना प्ले, पॉज, स्किप, वॉल्यूम चेंज जैसा काम किया जा सकता है. साथ ही इसकी बैटरी 7 घंटे तक का लिस्निंग टाइम और 3 घंटे तक का टॉक टाइम देता है. केस के साथ 22 घंटे का एक्स्ट्रा चार्ज टाइम मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: 2 महीने के बैटरी बैकअप के साथ कम दामों वाली ये Smartwatch मचा रही है धमाल, देखें डिटेल्स