Best Earbuds: वनप्लस और ऐपल के ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? जानिए कीमत और फीचर्स

 
Best Earbuds: वनप्लस और ऐपल के ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? जानिए कीमत और फीचर्स

Best Earbuds: म्यूजिक लवर्स के लिए वनप्लस और ऐपल दोनों के अच्छे ईयरबड्स एक बढ़िया ऑप्शन हैं. इस बड्स के साथ प्रीमियम साउंड और क्वालिटी का दावा है. अब लगभग सभी फ्लैगशिप फोन में हेडफोन जैक खत्म हो गए हैं. अब लोग इस कंफ्यूज़न में हैं कि कौन सा बेस्ट ईयरबड्स है. OnePlus Buds Pro 2 में 11mm का वूफर है और 6mm का ट्वीटर मेलोडीबूस्ट डुअल ड्राइवर है जिसे Dynaudio की साझेदारी में तैयार किया गया है. बड्स के साथ ऑटोमेटिक न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. वॉटर और डस्ट प्रूफ के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है.

इसके माइक्रोफोन के साथ AI का भी सपोर्ट है. अपने ऑडियो फीचर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके साथ बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. यूजर के सिर की मूवमेंट के हिसाब से ऑडियो क्वालिटी भी बदलेगी. इसमें इंटरनल मेजरमेंट यूनिट (IMU) सेंसर है जो कि थर्ड पार्टी एप को भी सपोर्ट करेगा.

WhatsApp Group Join Now
Best Earbuds: वनप्लस और ऐपल के ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? जानिए कीमत और फीचर्स
OnePlus Buds Pro 2

Best Earbuds में कौन है सुपर हिट

ऐपल एयर पॉड्स प्रो 2 के साथ Apple H2 chip मिलती है. इसमें साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का मिलता है. बड्स में न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलता है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को पहले से दोगुना मिलता है.

एयरपॉड्स में एडैप्टिव ट्रांसपेरेंसी मोड का सपोर्ट है. एयरपॉड्स 2 प्रो में पर्सनलाइज स्पेटियल ऑडियो की सुविधा दी गई है. साथ ही बड्स में बिल्ट-इन स्पीकर मिलता है, जिसके इस्तेमाल से यूजर्स फाइंड माय फोन फीचर्स के जरिए अपने एयरपॉड को ढूंढ़ भी सकते हैं.

Design: डिजाइन के मामले में वनप्लस बड्स प्रो 2 बेस्ट है. इसके साथ दो कलर ऑप्शन मिलते हैं और यह वजन में भी हल्का है. वहीं Apple AirPods Pro 2, वनप्लस बड्स प्रो 2 से थोड़े भारी हैं और केवल एक ही कलर में आते हैं. इसमें IP55 की रेटिंग है, जबकि Apple AirPods Pro 2 ईयरबड्स में IPX4 की रेटिंग है. यानी यहां वनप्लस बड्स ज्यादा बेहतर वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.

Best Earbuds: वनप्लस और ऐपल के ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? जानिए कीमत और फीचर्स
OnePlus Buds Pro 2

दोनों ईयरबड्स की क्या है कीमत

Price: वनप्लस बड्स प्रो 2 को आर्बर ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक कलर और 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि AirPods Pro 2 को सिंगल व्हाइट कलर और 26,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी एपल बड्स की कीमत वनप्लस से करीब दोगुने से भी ज्यादा है.

Battery: दोनों ईयरबड्स के साथ अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है. लेकिन बैटरी बैकअप के मामले में AirPods Pro 2 बाजी मार लेता है. वनप्लस बड्स 2 प्रो के साथ केस के साथ 25 घंटे का बैकअप मिलता है, जबकि एयरपॉड्स प्रो 2 के साथ 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. वहीं AirPods Pro 2 के साथ वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है, जबकि वनप्लस के बड्स में केवल वायर चार्जिंग मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Oppo Find N2 Launch: डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ ओपो ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story