Best Gas Geyser: बाजार में Bajaj और Hindware के गीजर की बम्पर डिमांड! बिना बिजली के गर्म होगा पानी, जानें कौन सा है बेस्ट

 
Best Gas Geyser: बाजार में Bajaj और Hindware के गीजर की बम्पर डिमांड! बिना बिजली के गर्म होगा पानी, जानें कौन सा है बेस्ट

Best Gas Geyser: मार्केट में गीजर कंपनियों की भरमार है लेकिन इन दिनों सर्दियों के समय सबसे ज्यादा डिमांड बजाज और हिंडवेयर के गैस गीजर सबसे ज्यादा बिक रहे हैं. इनकी खासियत ही कुछ ऐसी है कि लोग सिर्फ इन्हीं दोनों कंपनियों के दीवाने हैं. इन दोनों कंपनियों के गैस गीजर काफी किफायती दाम में मिल रहे हैं. इसके साथ ही दोनों कम गैस खपत में जल्दी पानी गर्म करते हैं.

गैस गीजर इलेक्ट्रिक गीजर से अलग होते हैं. इनका इस्तेमाल आप बिजली के बिना LPG के माध्यम से कर सकते हैं. इसे लगवाने से आपको घर में किसी भी तरह की गर्म पानी के लिए दिक्कत नहीं होगी. लाइट आये या ना आए आपको पानी हमेशा तुरंत गर्म मिलेगा. बाजार में इन दोनों जिन दो कंपनियों के गैस गीजर की सबसे ज्यादा डिमांड है उनकी आज हम बात करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Best Gas Geyser: बाजार में Bajaj और Hindware के गीजर की बम्पर डिमांड! बिना बिजली के गर्म होगा पानी, जानें कौन सा है बेस्ट
Amazon

दोनों कंपनियों में कौन सा है Best Gas Geyser

Hindware Eveto 6L ISI गैस गीजर पर इन दिनों काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. मार्केट में पूरे 25 फीसदी का इस पर आपको डिस्काउंट मिलेगा. इसकी कीमत 4,499 रूपए है. ये 6-लीटर की क्षमता वाला गैस गीजर है. इस गैस गीजर में एंटी-ड्राई बर्निंग प्रोटेक्शन, चाइल्ड लॉक सेफ्टी डिवाइस और 20 मिनट इन-बिल्ट टाइमर दिया गया है जो इसे काफी स्पेशल बनाता है.

Bajaj Majesty Duetto गैस गीजर पर अमेजन पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इस समय इस पर 41 परसेंट का ऑफ मिल रहा है. इसकी क्षमता 6 लीटर है. इसे बेस्ट गीजर की लिस्ट में पहले स्थान में रखा गया है. इसकी कीमत करीब 5,149 रूपए है. साइज की बात करें तो ये 56 x 33 x 19 आकार का है. ये 85 डिग्री सेल्सियस तक का ऑपरेशन करता है.

V-Guard Safeflo Prime गैस गीजर पर 33 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी क्षमता भी 6-लीटर की है. इस V-Guard Geyser को एलपीजी के माध्यम से चलाया जा सकता है. इसकी कीमत 5,599 रूपए है. ये तुरंत ठंडे पानी को गर्म कर देता है.

इसे भी पढ़ें: Solar Heater: ये हीटर आपके बिजली के बिल को कर देगा जीरो! ठंडी में कमरे के टेम्प्रेचर को रखेगा नॉर्मल, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story