comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBest Inverter AC: इन्वर्टर वाले एसी से कम बिजली का आएगा बिल! जानें ऐसा क्या है खास

Best Inverter AC: इन्वर्टर वाले एसी से कम बिजली का आएगा बिल! जानें ऐसा क्या है खास

Published Date:

Best Inverter AC: अगर लाइट नहीं आती घर में तो इनवर्टर से बिंदास आप एसी चला सकते हैं. भले ही ये इन्वर्टर से चलता है लेकिन इसकी कीमत भी ज्यादा होती है. आज हम आपको गर्मियों में गर्मी से निजात पाने के लिए कौन-सा एसी बेहतर रहेगा उसके बारे में बतलाने जा रहे हैं, वैसे तो मार्केट में दो तरह के एसी आते हैं जिनमें से इन्वर्टर एसी और नॉन इन्वर्टर एसी शामिल है. इन दोनों में थोड़ा अंतर होता है. बाजार में ऐसे बहुत एसी मिल रहे हैं जो काफी महंगे हैं और बहुत ज्यादा बिजली खाते हैं. आजकल इन्वर्टर एसी लेने का ट्रेंड चल रहा है.

इन्वर्टर एसी में अगर कोई दिक्कत आती है तो इसके पार्ट्स भी काफी महंगे मिलते हैं. इसे रिपेयर भी कंपनी द्वारा ही होगा. इसके सेंसेटिव पार्ट्स बहुत महंगे आते हैं. गर्मी में बिना एसी के रहना काफी मुश्किल भरा होता है.

Best Inverter AC कौन सा होगा

इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर की मोटर स्पीड को रेगुलेट करने वाली टेक्नोलॉजी होती है, जोकि कमरा ठंडा होने के बाद कंप्रेसर को बंद नहीं करता है, बल्कि कम स्पीड पर ही चलता रहता है. नॉन इन्वर्टर एसी की अपेक्षा इन्वर्टर एसी की लाइफ अधिक होती है, क्योंकि यह अधिक लोड के साथ नहीं चलता है. नॉन इन्वर्टर एसी लगाने पर आपको अधिक बिजली का भुगतान करना पड़ता है, क्योंकि यह बिजली की खपत ज्यादा करते हैं.

कूलिंग के मामले में इन्वर्टर एसी से बेहतर नही है, ऐसे में आप बेहतर कूलिंग के लिये एसी इन्वर्टर खरीद सकते हैं. नॉन इन्वर्टर एसी लगाने पर आपको अधिक बिजली का भुगतान करना पड़ता है, क्योंकि यह बिजली की खपत ज्यादा करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Truke Earbuds: सिनेमैटिक म्यूजिक एक्सपीरियंस का मजा देने आ गया ये ईयरबड्स, जानिए खूबी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: कार बुकिंग के नाम पर लोगों को ऐसे लगा रहे थे लाखों का चूना, अंतरराज्जीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नरेट साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय ने...

Hardik Pandya ने आग उगलती गेंद पर तोड़ा बल्लेबाज का डंडा, देखें ये तूफानी वीडियो

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या...

Hyundai की ये सबसे सस्ती SUV के फीचर्स देख हो जाएंगे दंग, कीमत में इतनी कम

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai...

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...