Best Inverter AC: अगर लाइट नहीं आती घर में तो इनवर्टर से बिंदास आप एसी चला सकते हैं. भले ही ये इन्वर्टर से चलता है लेकिन इसकी कीमत भी ज्यादा होती है. आज हम आपको गर्मियों में गर्मी से निजात पाने के लिए कौन-सा एसी बेहतर रहेगा उसके बारे में बतलाने जा रहे हैं, वैसे तो मार्केट में दो तरह के एसी आते हैं जिनमें से इन्वर्टर एसी और नॉन इन्वर्टर एसी शामिल है. इन दोनों में थोड़ा अंतर होता है. बाजार में ऐसे बहुत एसी मिल रहे हैं जो काफी महंगे हैं और बहुत ज्यादा बिजली खाते हैं. आजकल इन्वर्टर एसी लेने का ट्रेंड चल रहा है.
इन्वर्टर एसी में अगर कोई दिक्कत आती है तो इसके पार्ट्स भी काफी महंगे मिलते हैं. इसे रिपेयर भी कंपनी द्वारा ही होगा. इसके सेंसेटिव पार्ट्स बहुत महंगे आते हैं. गर्मी में बिना एसी के रहना काफी मुश्किल भरा होता है.

Best Inverter AC कौन सा होगा
इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर की मोटर स्पीड को रेगुलेट करने वाली टेक्नोलॉजी होती है, जोकि कमरा ठंडा होने के बाद कंप्रेसर को बंद नहीं करता है, बल्कि कम स्पीड पर ही चलता रहता है. नॉन इन्वर्टर एसी की अपेक्षा इन्वर्टर एसी की लाइफ अधिक होती है, क्योंकि यह अधिक लोड के साथ नहीं चलता है. नॉन इन्वर्टर एसी लगाने पर आपको अधिक बिजली का भुगतान करना पड़ता है, क्योंकि यह बिजली की खपत ज्यादा करते हैं.
कूलिंग के मामले में इन्वर्टर एसी से बेहतर नही है, ऐसे में आप बेहतर कूलिंग के लिये एसी इन्वर्टर खरीद सकते हैं. नॉन इन्वर्टर एसी लगाने पर आपको अधिक बिजली का भुगतान करना पड़ता है, क्योंकि यह बिजली की खपत ज्यादा करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Truke Earbuds: सिनेमैटिक म्यूजिक एक्सपीरियंस का मजा देने आ गया ये ईयरबड्स, जानिए खूबी