Best Mini AC : साइज भले ही स्मॉल हो लेकिन परफॉरमेंस में एयर कंडीशनर को देते हैं कड़ी टक्कर ये Mini AC

 
Best Mini AC : साइज भले ही स्मॉल हो लेकिन परफॉरमेंस में एयर कंडीशनर को देते हैं कड़ी टक्कर  ये Mini AC

Best Mini AC : गर्मी के मौसम ने अभी से अपनी चरम सीमा को पार कर दिया है. लोगों को बेतहाशा लू और गर्मी से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एयर कंडीशनर ऐसे में काम तो आता है लेकिन बजट और इस्तेमाल की कसौटी पर यह हर किसी के बस से बाहर हो जाती है. यह इतने महंगे हैं कि इनकी EMI भरते-भरते आपकी जेब भी ढीली पड़ सकती है.

इस लेख में आपको ऐसे टॉप Mini AC के बारे में बताएंगे जो बेशक साइज में छोटे हैं लेकिन शानदार ठंडक देते हैं. इनमें नाईट लाइट फंक्शनिंग के मद्धम से यूएसबी पोर्ट द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है. यह हलके हैं, छोटे साइज के हैं और पोर्टेबल हैं यानी यह कहीं भी आसानी से ले जाए जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Sasimo Go Arctic Air Portable 3 In 1 Conditioner

Sasimo का यह कमाल का 3 इन 1 मिनी एयर कंडीशनर है. ख़ास बात है कि इसकी बॉडी हाई क्वालिटी प्लास्टिक मटेरियल से बनी है जो लंबे समय तक चलती है. यह साइज में बहुत ज़्यादा कॉम्पैक्ट है और आप इसका यूज कहीं भी कर सकते हैं.

Premsons Arctic Air Portable 3 in 1 Conditioner

Premsons का ये मिनी एसी भी बेहद पावरफुल है. इसमें मौजूद एयर कूलिंग सिस्टम को कूल, ह्मूडीफाई और प्यूरीफाई करते है. इसमें यूजर्स को तीन एडजेस्टेबल स्पीड कंट्रोल भी दिया जाता है. यह बेहद कम बिजली की खपत करता है इस कारण से बिजली बिल भी कम आता है.

Hsonline 2019 Updated Version Arctic Air Conditioner

Hsonline के इस बेस्ट सेल्लिंग मिनी एयर कंडीशनर में आपको कूलिंग ह्यूमिडिफिकेशन और एयर प्यूरीफिकेशन जैसे 3 फंक्शन मिलते हैं. इस मिनी एसी को आप नाइट लाइट फंक्शन के जरिए यूएसबी द्वारा चार्ज कर सकते हैं. इस एसी के स्पीड को आप कंट्रोल कर सकते हैं. ये दमदार ठंडक देता है. ये मिनी एसी बेहद हल्का है और इसलिए आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Tata Play 49 रुपये रिचार्ज पैक में मिलता है शानदार OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर, रिचार्ज से पहले जानें सारी डिटेल्स

Tags

Share this story