Best Motion Sensor Led Bulbs: फिलिप्स से पैनासोनिक तक, बहुत काम के हैं ये सस्ते एलईडी बल्ब! कौन सा है बेस्ट?
Best Motion Sensor Led Bulbs: अक्सर घरों में ऐसा होता है कि लोग कमरे में नहीं होते तब भी बिना मतलब के बल्ब जले रहते हैं और बिजली कि बेफजूल बर्बादी होती है। हम अक्सर बहार जाते वक़्त कमरे की लाइट बंद करना भूल जाते हैं और इससे इलेक्ट्रिसिटी काफी वेस्ट होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए आज कल बाज़ार में ऐसे बल्ब उपलब्ध हैं जो बहुत ही काम के हैं। हम बात कर रहे हैं Motion Sensor Led Bulbs की। जी हाँ, ये बल्ब्स मोशन को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिक ऑन या ऑफ होने की क्षमता रखते हैं। आसान शब्दों में कहें तो जब आप कमरे के अंदर प्रवेश करते हैं तो ये बल्ब आपकी एंट्री पर मूवमेंट डिटेक्ट कर लेते हैं और खुद-ब-खुद चालू हो जाते हैं। और जब कमरे में कोई मूवमेंट नहीं होती या आप जब कमरे के बहार निकल जाते हैं तब ये अपने आप बंद भी हो जाते हैं। सेंसर के कारण बल्ब की लाइफ भी काफी बढ़ जाती है। कई पावर ऑप्शन के साथ आप इन Led bulbs को अपनी जरुरत के अनुसार खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये बल्ब्स इ-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon और Flipkart पर उपलब्ध हैं । तो आइये आपको मार्किट में मिल रहे सबसे बेस्ट मोशन सेंसर बल्ब्स (Best Motion Sensor Led Bulbs) के बारे में जानकारी देते हैं।
Panasonic 9W LED Radar Motion Sensor Bulb
Panasonic Motion Sensor bulb मीडियम साइज के कमरे में इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट रहता है। ये ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला बल्ब 3 मीटर की सेंसटिविटी के साथ आता है और बिना छुए ऑन हो जाता है। ये LED बल्ब कमरे में मूवमेंट होने पर खुद-ब-खुद ऑन हो जाता है और बिजली की बहुत बचत करता है।
- ऑटोमैटिक
- 3 मीटर सेंसर रेंज
- बिजली की बचत
Philips Motion Sensor B22 LED Bulb
Philips Motion Sensor B22 LED Bulb घर में इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट है। ये बल्ब B22 होल्डर बेस टाइप के साथ उपलब्ध है। इसकी आई कंफर्ट टेक्नोलॉजी आपकी आंखों को चुभती नहीं बल्कि आराम देती है। ये बल्ब 6 मीटर के मोशन डिटेक्शन के साथ आता है। कमरे में प्रवेश करते ही ये ऑन हो जाता है और मूवमेंट ना होने पर 1 मिनट में बंद हो जाता है।
- 6 मीटर डिटेक्शन रेंज
- ऑटोमैटिक
- बिजली की बचत
Hoteon Motion Sensor Bulb
Hoteon Motion Sensor Bulb बिजली बचाने वाला 5 वाट का एलइडी बल्ब है। ये मोशन सेंसर के साथ आता है और इसे आप घर के कोर्टयार्ड और सीढ़ियों पर लगा सकते हैं। मोशन डिटेक्ट करते ही ये बल्ब अपने आप ऑन हो जाएगा। आप इस बल्ब को एक नॉर्मल बल्ब की तरह ही इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे ऑन और ऑफ करने के लिए बटन की जरूरत नहीं पड़ती। यह 13.12 फीट तक की रेंज के साथ आता है ।
- 13.12 फीट रेंज
- ऑटोमैटिक
- बिजली की बचत
Halonix Prime 10W Neo Radar Motion Sensor Bulb
Halonix Prime 10W Neo Radar Motion Sensor Bulb कूल डे व्हाइट लाइट के साथ आता है। इसे आप B22 टाइप वाले होल्डर में फिक्स कर सकते हैं । 10 वाट की पावर वाले इस बल्ब को आप घर के किसी भी कमरे में लगा सकते हैं । यह बल्ब 15 फीट की दूरी से मोशन डिटेक्ट कर लेता है और ऑन हो जाता है। कुछ समय तक मोशन न होने पर ये बल्ब ऑटोमैटिक ऑफ हो जाता है।
- 360 डिग्री मोशन डिटेक्शन
- ऑटोमैटिक
- बिजली की बचत
ये भी पढ़ें: Best LED Bulb - मार्केट में आया फिलिप्स का हाईटेक एलईडी बल्ब, जानें क्या है इसकी कीमत