Best Portable Neck Fan : शानदार नेक फैन को गले में लगाकर पाएं गर्मी से राहत, देखें बेस्ट नैक फैंस की लिस्ट
Best Portable Neck Fan : गर्मी का मौसम आ चुका है और वह भी भयंकर स्वरुप के साथ. गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय लोगों द्वारा अपनाए जा रहें हैं. गैजेट्स की बात करें तो कोई पोर्टेबल कूलर तो कोई पोर्टेबल एसी को यूज कर रहा है. लेकिन क्या आपने ऐसे शानदार गैजेट के बारे में सुना है जिसको गले में लगाकर आपको इस भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकती है ?
जी हाँ ! ऐसा ही शानदार गैजेट मार्किट में मौजूद है जिसका नाम है पोर्टेबल नैक फैन (portable neck fan) . इस लेख में हम आपको बताएंगे बेस्ट पोर्टेबल फैन के बारे में जिसे चुनकर आप आराम से गर्मी से राहत पाने में सफल हो सकते हैं.
Saleshop 365 neckband double cooling fan
Saleshop 365 हैंड्स फ़्री पोर्टेबल नेक फैन 1200mAh रिचार्जेबल बैटरी से लैस है जिसे आप USB केबल से चार्ज कर सकते हैं.
इसमें डबल फैन LED लाइट है साथ ही इसमें 3 स्पीड मोड दिया गया है, जिसे आप अपनी चॉइस के हिसाब से सेट कर सकते हैं. इसमें 360 डिग्री रोटेशन फीचर भी है यानी आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं. यह वजन में हल्का है इसलिए यह लंबे समय तक पहना जा सकता है. आप इसे बाइक स्कूटर चलाते समय, दौड़ते समय, साइकिल चलाते समय, शिविर, पिकनिक या घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कंप्यूटर, लैपटॉप, पोर्टेबल चार्जर आदि की मदद से आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इसकी कीमत 300 रुपये है.
Blessbe mini hand free portable neckband fan
यह एक और अच्छा ब्रांड ऑप्शन है और ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon पर इसकी कीमत 519 रुपये है. इसमें 2000mAh बैटरी सेट है जो फुल चार्ज के बाद लगातार 8 घंटे तक काम करती है.
इस हैंड फ़्री पर्सनल फैन में 3 स्पीड मोड्स हैं. USB केबल की मदद से इसे चार्ज किया जा सकता है. पावरफुल एयरफ्लो के साथ यह कूलिंग फैन गर्मी के दिनों के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसे यूजर्स गर्दन पर पहन सकते हैं और इसकी क्वालिटी बेहतर है क्योंकि इसे सॉफ्ट सिलिकॉन मटीरियल से तैयार किया है.
विशेष बात यह है कि गर्दन पर लंबे समय तक लटकाने में कोई परेशानी महसूस नहीं होगी. यह वजन में महज 200 ग्राम का है. इसमें 360 डिग्री रोटेशन फीचर भी है. इसे हेडफोन की तरह डिजाइन किया गया है जो इसे अलग लुक देता है. आप इसे कहीं भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
BAWALY Portable Mini Neck Hanging Fan
BAWALY का यह नेक फैन Amazon शॉपिंग साइट पर कीमत 429 रुपये में उपलब्ध है. यह बेहतर कूलिंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें भी 360 डिग्री रोटेशन फीचर दिया गया है. इसे हेडफोन की तरह डिजाइन किया गया है.
आप इसे कहीं भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस अनोखे हैंड फ़्री पर्सनल फैन में 3 स्पीड लेवल हैं. USB केबल की मदद से इसे रिचार्ज किया जा सकता है. शक्तिशाली एयरफ्लो सिस्टम के साथ यह आपको गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है. इसमें पावर बटन का भी ऑप्शन दिया है। यह डबल फैन से लैस है. यह आपको कई कलर ऑप्शंस में मिलेगा. इसमें 2000mAh बैटरी लगी है जो 6 घंटे से अधिक समय तक वर्क कर सकती है.