Best Power Bank: बैटरी Low की समस्या से अब ये दमदार पावर बैंक दिलाएगा मुक्ति! जानें कीमत

 
Best Power Bank: बैटरी Low की समस्या से अब ये दमदार पावर बैंक दिलाएगा मुक्ति! जानें कीमत

Best Power Bank: अब आपको बैटरी ख़त्म होने पर परेशान होने की जरुरत नहीं है. बेस्ट पावर बैंक की रेंज में सिस्का और अन्य कंपनियों के कम दाम में पावर बैंक आ गए हैं. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बढ़िया डिस्काउंट रेट पर ये पावर बैंक उपलब्ध हैं. कई बार बिना इस्तेमाल करें सिर्फ कॉल रिसीव करने या नोटिफिकेशन्स आने पर ही फोन की बैटरी कम हो सकती है. ऐसे में अगर घर से बाहर हों और हमारे पास चार्ज करने का कोई ऑप्शन ना हो तो समस्या खड़ी हो सकती है. इसलिए आप अपने साथ एक छोटा सा डिवाइस यानी पावर बैंक रख सकते हैं.

अगर आप एक नया और किफायती पावर बैंक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. 20000mAh के पावर बैंक में इन दिनों बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. Callmate Power Bank आपको फ्लिपकार्ट पर 20000mAh का कॉलमेट पावर बैंक अपनी असल कीमत 1,999 रुपये से कम में मिल रहा है। यहां पर पावर बैंक 40% डिस्काउंट के साथ है। आप इसे सिर्फ 1,199 रुपये में खरीद सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Best Power Bank की क्या है रेंज

Syska Power Bank: फ्लिपकार्ट पर सिस्का का 20000 एमएएच पावर बैंक सस्ते में मिल रहा है। इसकी कीमत पर आप 61 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। ये अपनी असल कीमत 2,999 रुपये की जगह 1,169 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये पावर बैंक आपको ट्रेवलिंग में भी काफी मददगार साबित होंगे. अक्सर कई बार बाहर घूमने जाना होता है लेकिन स्मार्टफोन चार्ज नहीं होता ऐसे में आपको ये पावर बैंक काफी जल्दी चार्ज कर देगा.

ORAIMO Power Bank: फ्लिपकार्ट पर ओराइमो का 20000mAh पावर बैंक कीमत से कम में मिल रहा है। इसकी कीमत पर 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये पावर बैंक 1,699 रुपये की जगह सिर्फ 1,349 में खरीदा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Realme New Smartphone: लॉन्च डेट कन्फर्म होते ही Flipkart पर पेज हुआ लाइव, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story