Best Recharge Plan: हर महीने रिचार्ज से हो गए हैं परेशान, इस प्लान में साल भर मिलेगा सब अनलिमिटेड!
Best Recharge Plan: मोबाइल में सिम कार्ड या डेटा को चलाने के लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान तो जरूरी होता है. वोडाफोन आईडिया (Vi) अपने ग्राहकों को 2999 रुपये का सालाना प्लान 4जी प्रीपेड पर देती है. वहीं रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) ने भी अपने ग्राहकों के लिए 2999 रुपये में सालाना प्लान मिलेगा. टेलीकॉम कंपनी ने बताया है कि इन तीनों में से किसका है बेस्ट रिचार्ज प्लान, चलिए जानते हैं.
सालाना रिचार्ज कराने के कई सारे फायदे हैं. हर महीने आपको याद नहीं रखना पड़ेगा कि इस डेट को ख़त्म होने वाला है रिचार्ज. कई बार ध्यान नहीं रहता और डबल रिचार्ज हो जाता है. कभी कोई इमरजेंसी कॉल करनी हो तो पता चलता है कि आज प्लान ख़त्म हो गया है. इन सभी दिक्कतों से बड़े रिचार्ज प्लान में फायदा मिलेगा.
कैसा है Best Recharge Plan
वोडाफोन का सालाना रिचार्ज प्लान: वीआई ने अपने 4जी प्लान के लिए 2999 रुपये का ऑफर लॉन्च किया है. ये 45 प्लान 365 दिनों तक रहेगा जिसमें आपको 8520 जीबी टोटल डेटा कंपनी देगी. इसमें वी मूवीज और टीवी एक्सेस भी मिल जाता है. इसमें हर दिन 100 मैसेज मिलते हैं.
जियो का सालाना रिचार्ज प्लान: जियो का भी सालाना प्लान 2999 रुपये में है. इसमें आपको 2.5 डेटा मिलेगा और रिलायंस जियो का 365 दिनों वाला प्लान कुछ हद तक वी की तरह ही है. 365 दिनों में आपको 912.5 जीबी डेटा मिलेगा.
एयरटेल का सालाना प्लान: जियो और वी के जैसा एयरटेल का भी 2999 रुपये का प्लान है. इसमें हर दिन आपको 100 एसएमएस मिलेगा और कॉलिंग अनलिमिटेड रहेगा. वहीं 730 जीबी डेटा आपको बेस्ट प्लान के साथ मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Watch R Talk Go: हार्ट बीट को ये स्मार्टवॉच करेगी मॉनिटर, अब हेल्थ की नहीं रहेगी टेंशन! जानें क्या है इसकी खूबियां
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट