Best Saste AC: अगर आप गर्मी में पसीना नहीं बहाना चाहते हैं तो घर ले आएं ये सस्ता एसी, जानें कीमत

 
Best Saste AC: अगर आप गर्मी में पसीना नहीं बहाना चाहते हैं तो घर ले आएं ये सस्ता एसी, जानें कीमत

Best Saste AC: गर्मी में अगर आप एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप बाजार में सस्ते एसी उपलब्ध हैं. आज हम आपको कुछ सस्ते एयर कंडीशनर के बारे में बताएंगे जो आपको बढ़िया कूलिंग देंगे और साथ ही बजट रेंज में भी फिट बैठेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले साल से ज्यादा इस साल गर्मी पड़ने वाली है. भीषण गर्मी में कहीं भी जाना असंभव हो जाता है. ऐसे में अगर आप अपने घर में कूलर लगाकर काम चला रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. मार्केट में ब्लू स्टार, एलॉयड, व्हिरपूल, अमेजॉन बेसिक ब्रांड के एयर कंडीशनर काफी सस्ते दाम में मिल रहे हैं.

इन एयर कंडीशनर में बिजली का बिल भी कम आता है. नई टेक्नोलॉजी वाले एयर कंडीशनर कम बिजली खपत करते हैं. लोग महंगे एयर कंडीशनर खरीद लेते हैं जो बिजली भी ज्यादा खाते हैं. ऐसे में हर कोई इसे नहीं झेल सकता है.

Best Saste AC की क्या है रेंज

Lloyd 1.0 Ton Split AC: गर्मी के मौसम में 52 डिग्री तापमान में भी ये कमरे को ठंडा रखता है. इसकी खास टेक्नोलॉजी कूलिंग करने में काफी मददगार साबित होती है. इसमें कन्वर्टिबल मोड दिया हुआ है जो टेम्प्रेचर को अपने आप मेजर करके उसे ऑटो सेट कर लेता है. इसकी कीमत 29,999 रूपए है.

WhatsApp Group Join Now

AmazonBasics 1 Ton Split AC: एंटी बैक्टेरियल फ़िल्टर के साथ ये एक टन में एयर कंडीशनर आता है. इसे लगाने के बाद आप काफी हल्का और अच्छा महसूस करेंगे. इसकी हाई पावर टेक्नॉलजी से कम बिजली खपत होती है. बाजार में ये आपको काफी सस्ते दाम में मिल जाएगा. इसकी कीमत 27,990 रूपए है.

Whirlpool 1.0 Ton Split AC: ये एक इन्वर्टर एसी है. व्हिरपूल के कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम आते हैं जो काफी सस्ते होते हैं. एक टन रेंज में स्प्लिट एसी काफी कम दाम में मिल रहा है. इसमें आपको कनवर्टिबल 4 इन 1 मोड मिलता है जो कूलिंग करने में काफी मददगार साबित होता है. इसकी कीमत 29,990 रूपए है.

इसे भी पढ़ें: Fire-Boltt Pristine: स्टाइलिश लुक में आ गई लग्जरी स्मार्टवॉच, मिलेगा कॉलिंग फीचर, जानें रेट

Tags

Share this story