Best Smart TV: मात्र 28,500 रुपये में खरीदें 65 इंच का चमचमाता स्मार्ट टीवी, जानें फीचर्स

 
Best Smart TV: मात्र 28,500 रुपये में खरीदें 65 इंच का चमचमाता स्मार्ट टीवी, जानें फीचर्स

Best Smart TV: आज का दौर स्मार्ट लोगों का है. फिर चाहे वो इंसान हो या कोई भी समान हो. कम बजट में बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. चीनी ब्रांड LeTV ने अपने नए स्मार्ट टीवी को तैयार किया है जो मॉडल के साथ है और हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस टीवी की स्क्रीन 65 इंच है. ये Best Smart TV है जिसे आप कम दाम में खरीद सकते हैं. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत बताते हैं.

कैसे हैं इस Best Smart TV के फीचर्स

LeTV का LeTV Super TV G65ES लॉन्च किया गया है. ये टीवी 65 इंच के स्क्रीन के साथ है जो 4K को सपोर्ट करता है. आज के समय में ये टीवी सिर्फ चीन में मिल रही है जो नए मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है. वहां इस टीवी का दाम 2499 युआन यानी 28500 रुपये है.

Best Smart TV: मात्र 28,500 रुपये में खरीदें 65 इंच का चमचमाता स्मार्ट टीवी, जानें फीचर्स

इससे पहले इस कंपनी ने G55ES को लॉन्च किया गया जो स्मार्ट टीवी थी और उसका स्क्रीन भी 65 इंच था. LeTV Super TV G65ES टीवी में 65 इंच स्क्रीन में 97.3 प्रतिशत के स्क्रीन रेशियो के साथ आता है. डिस्प्ले में 3840X2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 92 प्रतिशत DCI-P3 वाइड कलर गैमट के साथ आता है. कोर कॉन्फिगरेशन के मुकाबले LeTV सुपर टीवी G65ES एक क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ चलता है. इस प्रोसेसर में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज चलता है.

WhatsApp Group Join Now

वॉइस कमांड से भी काम करता है ये स्मार्ट टीवी

इस स्मार्ट टीवी में असिस्टंट को जगाने के लिए 'Hello Xiaole' कहकर शुरू कर सकते हैं इस टीवी में 10w स्पीकर, 2.4 GHz वाई-फाई सपोर्ट, MEMC मोशन कंपनसेशन सपोर्ट के साथ चलता है. इंटरफेस के मामले में इस स्मार्ट टीवी में एक यूएसबी 2.0 इंटरफेस, एक यूएसबी 3.0 इंटरफेस, दो एचडीएमआई 2.0 इंटरफेस, एक एवी इनपुर इंटरफेस और एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट इंटरफेस शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Free Apple Music: आईफोन में फ्री सुनें ऐपल म्यूजिक, जानें कैसे एक्टिव करना है सर्विस

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story