Best Smart TV: पिक्चर क्वालिटी के हिसाब से Oneplus और Sony में कौन है बेहतर? जानिए दोनों की खूबियां

 
Best Smart TV: पिक्चर क्वालिटी के हिसाब से Oneplus और Sony में कौन है बेहतर? जानिए दोनों की खूबियां

Best Smart TV: घर के लिए इस होली में अगर आप बेहतरीन स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं लेकिन सोनी और वनप्लस स्मार्ट टीवी को लेकर कन्फूजन है तो आज ये कन्फूजन हम आपकी दूर कर देंगे. स्मार्ट टीवी की रेंज में सोनी ब्रेविया और वनप्लस टीवी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. लोगों की जरूरत के हिसाब से कंपनियां स्मार्ट टीवी को सेट करती हैं. जिससे वो काफी यूजर फ्रेंडली हो जाता है. दोनों कंपनियों में तगड़ा कॉम्पीटीशन देखने को मिल रहा है. कीमत से लेकर फीचर तक काफी कुछ चीजों में अंतर है लेकिन ब्रांड के नाम पर अगर आप पैसे खर्च करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातें जाननी जरुरी हैं.

एक ओर सोनी ब्रेविया टीवी अपने गूगल आधारित प्रीमियम फीचर्स के लिए जानी जाती है, तो वहीं वनप्लस टीवी नए जमाने की नई सुविधाओं और एंड्राइड कनेक्टिविटी के साथ बजट बायर्स की जरूरत को भी पूरा करती हैं. दोनों ही स्मार्ट टीवी पिक्चर क्वालिटी में जबरदस्त हैं.

Best Smart TV: पिक्चर क्वालिटी के हिसाब से Oneplus और Sony में कौन है बेहतर? जानिए दोनों की खूबियां
Oneplus Smart TV

Best Smart TV में कौन है सुपर?

OnePlus 32 inches Smart TV: यह एंड्रॉइड टीवी 9.0, वनप्लस कनेक्ट, गूगल असिस्टेंट, प्ले स्टोर, क्रोमकास्ट, OTT ऐप्स सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 20 वॉट का साउंड है. साथ ही इसमें 1366x768 की रिजॉल्यूशन दिया हुआ है. सीरीज वाली यह OnePlus Smart TV लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 12,499 रूपए है.

WhatsApp Group Join Now

Sony Bravia 32 inches Smart TV: इसे गूगल टीवी, वॉयस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, एप्पल एयरप्ले, एप्पल होमकिट और एलेक्सा कनेक्टिविटी मिलती है. 32 इंच की स्क्रीन साइज वाली इस टीवी की कीमत 24,999 रूपए है. इस Google TV में नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो का भी आनंद लिया जा सकता है. इसमें 20 वॉट का साउंड दिया है. साथ ही इसमें 1366x768 की रिजॉल्यूशन है.

OnePlus 43 inches Smart TV: इस Television में आप डिश या डीटीएच चैनल के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार का आनंद ले सकते हैं. इसे आप अपने वाइस के माध्यम से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी कीमत अमेजॉन पर 27,999 रूपए है. इसमें 24 वॉट का साउंड दिया है.

Best Smart TV: पिक्चर क्वालिटी के हिसाब से Oneplus और Sony में कौन है बेहतर? जानिए दोनों की खूबियां
Sony Bravia

OTT ऐप्स सपोर्टेड हैं ये सभी स्मार्ट टीवी

Sony Bravia 43 inches Smart TV: यह आपके टीवी को देखने के अनुभव को पूरी तरह से बदल देती है. ये कई OTT प्लेटफार्म सपोर्ट करती है. इसमें 20 वॉट का साउंड दिया है. साथ ही 3840x2160 रिजॉल्यूशन है. इसकी कीमत 46,540 रूपए है. यह एलेक्सा कैपिसिटी के साथ आती है.

OnePlus 55 inches Smart TV: यह एंड्राइड 10, गूगल असिस्टेंट, वनप्लस कनेक्ट 2.0, डेटा सेवर, गेम मोड, किड्स मोड और ऑक्सीजन प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है इसकी कीमत 42,999 रूपए है. इसमें 30 वॉट का साउंड दिया गया है.

Sony Bravia 55 inches Smart TV: इसमें वॉचलिस्ट, गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले जैसी कई सुविधाएं मिलती है. भारत में जब बड़ी स्क्रीन साइज वाली टीवी की बात की जाती है तो फिर 55 इंच की स्क्रीन साइज वाली इस सोनी स्मार्ट टीवी का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इसकी कीमत 59,990 रूपए है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23: बिक्री शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक रहा सैमसंग का ये नया फोन, जानिए कीमत

Tags

Share this story