Best Smartphones Under 25000: ये हैं 25 हजार से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन्स, मिलते हैं धांसू फीचर्स

Best Smartphones Under 25000: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड देखी जा रही है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे धांसू स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमत 25 हजार रुपए से कम हैं. वहीं इन स्मार्टफोन्स में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी मिल जाती है. इस लिस्ट में आपको वनप्लस (OnePlus) से लेकर शाओमी (Xiomi) ब्रांड के स्मार्टफोन्स भी मिल जाएंगे. वहीं इन्हें ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदने पर आपको कई सारे ऑफर्स और डिस्कॉउंट भी मिल जाएगा.
OnePlus Nord CE 3 5G
आपको बता दें कि OnePlus Nord CE 3 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को अमेजन सेल से मात्र 22999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि इस फोन की असल कीमत 26999 रुपए है. इसके साथ ही इस फोन में कूपन डिस्कॉउंट के तहत 2 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. वहीं इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है.
- डिस्प्ले- 6.7 इंच अमोलेड डिस्प्ले
- प्राइमरी कैमरा- 50 मेगापिक्सल
- प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 782G
- बैटरी- 5000एमएएच
- रैम- 8जीबी
- स्टोरेज- 128 जीबी
iQOO Z7 Pro 5G
इसके बाद iQOO Z7 Pro 5G भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23999 रुपए है. वहीं इसे एमेजॉन सेल में 22299 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन पर आपको बैंक ऑफऱ, कूप डिस्कॉउंट के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. वहीं ये फोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7200 5जी प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया गया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5000एमएएच की दमदार बैटी दी है जो 66W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- डिस्प्ले- 6.78 इंच अमोलेड
- प्राइमरी कैमरा- 64 मेगापिक्सल
- प्रोसेसर- मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7200 5जी
- बैटरी- 5000एमएएच
- रैम- 8जीबी
- स्टोरेज- 128जीबी
Mi 11X
शाओमी का स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में शुमार है. Mi 11X स्मार्टफोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 25 हजार रुपए रखी है. हालांकि इसे अमेजॉन सेल से मात्र 21,749 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं इसमें कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें भी कंपनी ने 5000एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है.
- डिस्प्ले- 6.67 इंच सुपर अमोलेड
- प्राइमरी कैमरा- 48 मेगापिक्सल
- प्रोसेसर- क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 870 5जी
- बैटरी- 4520एमएएच
- रैम- 6जीबी
- स्टोरेज- 128जीबी
Vivo T2 5G
विवो का हालही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन भी एक बेहतरीन फोन के रुप में उभरा है. Vivo T2 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 24999 रुपए रखी है. लेकिन अमेजन सेल से आप इसे मात्र 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसमें आपको कई बैंक डिस्कॉउंट दिए जा रहे हैं. विवो ने इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें 4500 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो 44 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- डिस्प्ले- 6.38 इंच अमोलेड
- प्राइमरी कैमरा- 64 मेगापिक्सल
- प्रोसेसर- Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G
- बैटरी- 4500एमएएच
- रैम- 8जीबी
- स्टोरेज- 128जीबी
यह भी पढ़ें: Oneplus Foldable Smartphone: जल्द धूम मचाएगा फोल्ड होने वाला नया वनप्लस स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स