Best Smartwatch: मात्र 3299 रुपये में खरीदें Amazfit POP 2, जानें इसके धांसू फीचर्स
Best Smartwatch: आज के समय में स्मार्ट वॉच पहनकर लोग स्टाइल तो मारते ही हैं साथ में हर चीज को लेकर अप टू डेट रहते हैं. स्मार्टवॉच हर किसी की पसंद बनी हुई है और इसकी डिमांड भी मार्केट में तेजी से बढ़ रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेस्ट स्मार्टवॉच के रूप में Amazfit POP 2 लॉन्च की गई है. ये आपके बजट में आएगी और इसके फीचर्स आपको इसका दीवाना बना सकते हैं.
Best Smartwatch की क्या है खूबियां
Noise ColorFit Pro 4, Realme Watch 3 Pro और OnePlus Nord Watch…ये तीन ऐसी बेस्ट स्मार्टवाच हैं जिनकी डिमांड मार्केट में खूब हैं. लेकिन Amazfit POP 2 की बेस्ट क्वालिटी उन तीनों स्मार्टवॉच से इसे बेटर बनाती हैं. इसकी कीमत 3999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट से अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसकी कीमत कम हो सकती है. ऑफर के तहत ये स्मार्टवॉच आपको 3299 रुपये में मिल सकती है. इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है और इसमें आपको ब्लैक और पिंक दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं.
Amazfit POP 2 1.78 इंच की फुल स्क्रीन के साथ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और इनेक्टिव रिमाइंडर भी आपको मिलेगा. इस घड़ी को ब्लूटूथ के जरिए आप मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें बिल्ट इन वॉय एसिस्टेंट भी है जो हर स्मार्टवॉच से इसे अलग बनाता है.
इसे भी पढ़ें: Big Sale on Smart TV: सस्ते में खरीदें ये स्मार्ट टीवी, 6 JBL फीचर के साथ जानें और डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट