Swott Armor 007: 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई धांसू स्मार्ट वॉच, जानें कीमत और फीचर्स
Swott Armor 007: भारत में एक ऐसा स्मार्टवॉच लॉन्त हुआ है जो आपके बजट में आएगा. Swott Armor 007 नाम की स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो चुकी है. वियरेबल में इसके सभी फीचर्स जरूरी हैं जो एक यूजर के काम आ सकता है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 3 हजार रुपये बताई गई है. मार्केट में ऐसे कई पॉपुलर ब्रांड्स हैं जिनकी स्मार्टवॉच इसी कीमत में आती है. उनमें Xiaomi, Realme, Amazfit, boAt, Noise जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं. Swott Armor 007 इंडिया की Best Smartwatch है, चलिए इसके फीचर्स बताते हैं.
क्या हैं इस Swott Armor 007 के फीचर्स?
अमेजन पर Swott Armor 007 2,470 रुपये मिल जाएगा और ये Best Smartwatch की बेस्ट डील है. इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 500 निट्स ब्राइटनेस है. इस घड़ी में 2.5D कर्व्स ग्लास का उपयोग है और इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेस भी हैं. वॉच की दाहिनी तरफ एक फिजिकल बटन है जिसमें पूरू घड़ी कंट्रोल होती है. Swott Armor 007 में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और एक स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है. यह स्ट्रेस लेवल को भी ट्रैक करता है और इस स्मार्टवॉच में 60 ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.
अगर इस स्मार्टवॉच के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्ट इन स्पीकर भी है जिसमें माइक्रोफोन दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी है और घड़ी में कॉन्टेक्ट्स और क्विक डायल पैड दिया है. इसकी मदद से आप बिना मोबाइल निकाले स्मार्टवॉच से ब्लूटूथ लगाकर बात कर सकते हैं. इसकी बैटरी कैपिसिटी 300mAh है. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इस स्मार्टवॉच की बैट्री 7 दिनों तक काम करेगी.
इसे भी पढ़ें: Motorola New Launch: Moto G72 लॉन्च से पहले ही जान लें इसके धांसू फीचर्स