Best Smartwatch in India: भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्मार्टवॉच! जानें क्या हैं इसके फीचर्स

 
Best Smartwatch in India: भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्मार्टवॉच! जानें क्या हैं इसके फीचर्स

Best Smartwatch in India: आज के दौर में सबकुछ स्मार्ट होता जा रहा है. फोन हो या घड़ी हो सबकुछ स्मार्ट ही लोगों को पसंद आ रहा है. अगर हम Best Smartwatch in India की बात करें तो Mivi Model E बेस्ट ऑप्शन है. ये भारत में लॉन्च हो चुका है जिसे आप मीवी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी ये उपलब्ध है. अगर आपको भी अच्छी स्मार्टवॉच चाहिए तो चलिए आपको Mivi की स्मार्टवॉच के बारे में बताते हैं.

ये हैं Best Smartwatch in India

अगर आप Best Smartwatch in India की तलाश में हैं तो Mivi E स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. इसको आप मीवी की वेबसाइट या फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. Telangana-based कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को बनाया है जिसमें 6 शेड में उपलब्ध हैं. ये स्मार्टवॉच 1.69-inch HD टचस्क्रीन के साथ आती है. इसमें 120 sports mode है और इसका सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक काम करेगा. इस स्मार्टवॉच में पिंक, ब्लू, रेड, ग्रे, ग्रीन और ब्लैक रंग मौजूद हैं. इस घड़ी में म्यूजिक कंट्रोल, डायल सिलेक्शन, मैसेज पुश, अलार्म क्लॉक, फोटो कंट्रोल और वेदर इंफोर्मेशन जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. इस स्मार्टवॉच में 28 अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट आपको मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Best Smartwatch in India: भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्मार्टवॉच! जानें क्या हैं इसके फीचर्स
Best Smartwatch in India

अगर बात Mivi E Smartwatch की कीमत बात करें तो 1299 रुपये में आप खरीद सकते हैं. इसमें 200mAh की बैटरी आपको मिलेगी. डेढ़ घंटे में आप इस घड़ी को फुल चार्ज कर सकते हैं और इसे आप 7 दिनों तक चला सकते हैं. इसमें हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और एक्सरसाइज डाटा के फीचर्स भी उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: YouTube ने लिया बड़ा एक्शन! अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट किए 56 लाख वीडियो, जानिए क्या है कारण

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story