Best Washing Machine: अब 10 मिनट में कपड़े धुलेंगे फ़टाफ़ट, इनबिल्ट हीटर देगा सॉफ्ट वाश, जानें कीमत

Best Washing Machine: बाजार में एक ऐसी वाशिंग मशीन आ गई है जो अंदर से पानी को गर्म करके कपड़े धोएगी. इससे कपड़े मुलायम भी बने रहेंगे और आपको निकालते समय पानी ठंडा भी नही लगेगा. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस इनबिल्ट हीटर वाशिंग मशीन को बनाया गया है.
ठंडे पानी से कपड़े धोना काफी मुश्किल काम है. गलन वाली सर्दी पानी को एकदम ठंडा कर देती है. अब आपको घबराने की कोई जरूरत नही है. स्वेटर, जैकेट, जीन्स जैसे कपड़ों को ठंडे पानी से धुलना बहुत मुश्किल होता है. वाशिंग मशीन भी हर घर में होती है लेकिन ठंडे पानी से कपड़े धुलना सम्भव नही हो पाता है. आइये जानते हैं इनबिल्ट हीटर वाली वॉशिंग मशीन की क्या कीमत है.

Best Washing Machine की क्या है कीमत
इसमें एक इन-बिल्ट हीटर भी है जो अपने आप ठंडे पानी को गर्म कर देता है. ये चाइल्ड लॉक ऑप्शन के साथ है. इसमें 800 rpm की हाई स्पिन स्पीड मिलता है जो तेजी से गीले कपड़ों को सुखाने का काम करती है. गर्म पानी से जिद्दी दाग और बैक्टेरिया दूर होते हैं. इस मशीन से बिजली खपत कम होती है.
IFB 6KG Washing Machine With Inbuilt Heater की कीमत 26,390 रुपये है. अमेजन के जरिए आप इस इन-बिल्ट हीटर वॉशिंग मशीन को सिर्फ 23,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे आप No Cost EMI के साथ भी खरीद सकते हैं. आप चाहें तो 1,146 रुपये देकर भी वॉशिंग मशीन को खरीद सकते हैं.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट