Best Water Geyser: सस्ते में खरीदें ये 4 तरह के बेहतरीन गीजर, जानें फीचर्स

 
Best Water Geyser: सस्ते में खरीदें ये 4 तरह के बेहतरीन गीजर, जानें फीचर्स

Best Water Geyser: सर्दी के मौसम में गर्म पानी की कीमत बहुत बढ़ जाती है. चाहे वो पीने के काम में लिया जाए या फिर नहाने के काम में लिया जाए. गर्म पानी हर किसी को पसंद आता है खासतौर पर नहाने के समय. ये मजा और बढ़ जाता है जब पानी गर्म ना करना पड़े बस नल खोला और गर्म पानी से नहा लिया. इसलिए अलग-अलग कंपनियों ने मार्केट में गीजर उतारा है और अगर आपको Best Water Geyser चाहिए. यहां आपके लिए हम एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आपको पढ़कर, समझकर अपने घर में लगवाना चाहिए.

कितने का मिलेगा Best Water Geyser?

Bajaj Instatnt: बजार वालों ने 3 लीटर की कैपेसिटी वाला गीजर बनाया है. ये 3kw की हीट आउटपुट का उपयोग करता है और इसका वजन 2200 ग्राम है. इस गीजर को आप हाई-राइज बिल्डिंग में भी आराम से उपयोग में ला सकते हैं. इसकी कीमत 5000 रुपये है लेकिन अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के ऑफर के तहत आपको ये 2999 रुपये में मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Best Water Geyser: सस्ते में खरीदें ये 4 तरह के बेहतरीन गीजर, जानें फीचर्स

Digismart 15 L: इस गीजर की कैपेसिटी 15 लीटर है जिसे आप 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इसका ऑफर जानने के लिए आपको बैंक ऑफर देखना होगा. गीजर खरीदने का इसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है.

Kanishka 25 L: इस गीजर में आपको 25 लीटर की कैपेसिटी मिलती है. मगर इसकी कीमत ऑफर के बाद 4029 रुपये हो जाती है जिसे आपको तुरंत खरीद लेना चाहिए.

Activa 3L Instant: इस गीजर की कीमत 1965 रुपये है जिसे आप फ्लिपकार्ट से ऑफर के तहत खरीद सकते हैं. इस गीजर की क्षमता 3 लीटर है और इसे आप किचन या बाथरूम में लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Heating Bulb: चुटकियों में घर का टेम्प्रेचर बदल देगा ये हीटिंग बल्ब, जानें इसकी खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story