Best Water Heater Rods on Amazon: कुछ ही मिनट में हो जाएगा पानी गर्म, बिजली की भी होगी बचत!
Amazon पर आप खरीद सकते है बेहतरीन Water Heater Rod जो पानी को तुरंत गर्म करने के लिए है । पानी को तुरंत गर्म करने के लिए ये सभी इमर्शन रॉड बेस्ट हो सकते हैं, इन इमर्शन रॉड में बकेट हुक भी दिया जाता है । जिससे आप इन्हें बाल्टी में अटका सकते हैं। ये Immersion Water Heater Rod कम बिजली की खपत में भी ज्यादा पानी गर्म कर सकते हैं। इन वॉटर हीटिंग रॉड को इस्तेमाल करना भी बेहत आसान होता है।
Crompton IHL 251 1500- Watt Immersion Water Heater
यह टॉप ब्रांड वाला बढ़िया इमर्शन वॉटर हीटर रॉड है। इस इमर्शन रॉड को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है। यह आईपी68 रेटिंग वाला है। इसमें कॉपर हीटिंग एलिमेंट दिया गया है। इस इमर्शन रॉड को इस्तेमाल करना भी आसान से है। इससे आपको कम समय में ही गर्म खौलता हुआ पानी मिल सकता है।
Bajaj Waterproof 1500 Watts Immersion Rod Heater
पानी गर्म करने के लिए यह इमर्शन रॉड बढ़िया है। यह कॉम्पैक्ट डिजाइन में मिल रहा है। इसे आप कहीं भी रख सकते हैं। इस 1500W पावर वाले इमर्शन रॉड को पानी वाली बाल्टी में डालते ही यह मिनटों में पानी गर्म कर सकता है। यह इमर्शन रॉड रस्ट प्रूफ है। इसके हैंडल भी ड्यूरेबल प्लास्टिक से बना है।

Usha IH 3810 1000W Shock Proof Immersion Rod
यह 1000W पावर वाला लेटेस्ट इमर्शन रॉड है। यह शॉक प्रूफ इमर्शन रॉड है। फास्ट हीटिंग के लिए इसमें कॉपर ट्यूब एलिमेंट का इस्तेमाल भी किया गया है। ड्यूरेबल लाइफ के लिए इसमें निकल प्लेटिंग भी दिया जा रहा है। यह 1.5m लॉन्ग पावर कॉर्ड के साथ आता है। इसमें प्लास्टिक हुक भी दिया गया है। जिससे इसे इस्तेमाल करना भी आसान हो जाता है।
Rico IR1410 1000 Watt Japanese Technology Electric Water Heater
पानी गर्म करने के लिए यह बेस्ट इलेक्ट्रिक वाटर हीटर है। यह इमर्शन रॉड आईएसआई सर्टिफाइड है। इसमें क्विक हीट टेक्नोलॉजी दी जा रही है। यह इमर्शन रॉड शॉकप्रूफ भी है। इस इमर्शन रॉड में प्रीमियम और हाई क्वालिटी 100% कॉपर रॉड का इस्तेमाल किया गया है। यह वॉटर हीटर रॉड रस्ट प्रूफ भी है।
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट