BharOS: प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए IIT मद्रास ने बनाया देसी ऑपरेटिंग सिस्मट, जानें क्या है खासियत

 
BharOS: प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए IIT मद्रास ने बनाया देसी ऑपरेटिंग सिस्मट, जानें क्या है खासियत

BharOS: अभी आप विदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल अपने फोन में करते हैं. इसमें आपको प्राइवेसी का खतरा हमेशा बना रहता है. IIT मद्रास ने स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है. इससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सेफ रहेगी. ये ऑपरेटिंग सिस्टम हाईटेक है और यूजर्स को ज्यादा कण्ट्रोल और फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं.

IIT मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म JandK ऑपरेशंस ने एक स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया है. इसका नाम BharOS है. इसे कमर्शियल ऑफ-द-शेल्फ हैंडसेट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यह किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देगा. नए OS के स्वदेशी होने का दावा किया गया है. यह पीएम नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन से प्रेरित है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/iitmadras/status/1616052067491270659?s=20&t=SsaDG8KRPljGYdm8THfEtQ

BharOS की क्या है खासियत

कंपनी का दावा है कि नए OS से देश के 100 करोड़ मोबाइल यूजर्स लाभ उठा सकेंगे. ये एक प्राइवेसी-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसके अलावा यह नो डिफॉल्टट ऐप्स (NDA) के साथ आता है, जिससे यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज मिलेगा. यूजर्स एंड्रॉयड फोन की तरह ही ‘नेटिव ओवर द एयर’ (NOTA) अपडेट भी प्राप्त कर सकेंगे.

BharOS: प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए IIT मद्रास ने बनाया देसी ऑपरेटिंग सिस्मट, जानें क्या है खासियत
BharOS

यूजर्स अपनी मर्जी के ऐप्स को किसी प्राइवेट ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकेंगे. JandK ऑपरेशन्स ने इस ऑपरेटिंग सिस्मट के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. दूसरे ऑपरेटिंग सिस्मट पर काम करने वाले डिवाइसेस के तरह ही इसको भी OTA अपडेट मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: iPhone 13 Offer: बम्पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा आईफोन, Flipkart सेल का उठाएं फायदा, जानें क्या है ऑफर

Tags

Share this story