iPhone 15 में बदलाव को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यूजर्स की आ जाएंगी मौज, देखें डिटेल

 
iPhone 15 में बदलाव को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यूजर्स की आ जाएंगी मौज, देखें डिटेल

iPhone 15 : ऐप्पल (Apple) बहुत जल्द अपने चाहने वालों को एक बड़ी खुशखबरी देने वाला है जी हां बहुत जल्द apple iPhone की नई सीरीज लॉन्च करने जा रहा है लेकिन उससे पहले iPhone 15 में एक बदलाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. आइए आपको इसके बारे में आपको बताते हैं.

iPhone 15 में होगा ये बदलाव

आपको बता दें कि यूरोपीय संघ के कानून के अनुसार सभी स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए वर्ष 2024 तक USB Type-C पोर्ट वाले हैंडसेट लॉन्च करना अनिवार्य कर दिया है. अभी स्मार्टफोन मार्केट में Apple इस यूएसबी मानक का पालन नहीं करने वाला एकमात्र बड़ा ब्रांड है. लेकिन अब उसे इस कानून का पालन करना पड़ेगा. उम्मीद की जा रही ये बदलाव iPhone 15 में देखने को मिल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
iPhone 15 में बदलाव को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यूजर्स की आ जाएंगी मौज, देखें डिटेल
credit : apple.com

iPhone 15 स्पेसिफिकेशन

बहुत तो नहीं लेकिन जितनी जानकारी रिपोर्ट्स में
सामने आई है, उस हिसाब से iPhone 15 सीरीज में आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले टच आईडी, कैमरा के लिए पेरिस्कोप लेन्स और अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी जैसे कई सारे दिलचस्प फीचर्स मिल सकते हैं.

iPhone 15 कीमत

iPhone 15 के फीचर्स से जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 15 के बेस मॉडल की अनुमानित कीमत $799 (64 हजार रुपये) के आस-पास हो सकती है. इस बात से फैन्स काफी हैरान हैं क्योंकि इस रिपोर्ट के हिसाब से iPhone 15 की कीमत iPhone 13 के मॉडल के दाम के बराबर है.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल

Tags

Share this story