Flipkart पर तगड़ी छूट: 4,000 रुपये से भी कम में मिल रहा है 16GB वाला फोन, जानिए ऑफर डिटेल्स
अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं जो अच्छे फीचर्स से लैस हो और जिसकी कीमत भी कम हो, तो Flipkart पर फिलहाल 'Refurbished Phone' सेल चल रही है इस सेल में Samsung और Xiaomi के फोन को 4,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं Flipkart पर ये सेल 15 से 18 फरवरी तक चलेगी.
अगर आपको नहीं पता है कि रिफर्बिश्ड फोन क्या होते हैं तो बता दें कि, रिफर्बिश्ड फोन एक तरह से पुराने फोन होते हैं जिसमें कुछ इस्तेमाल किए गए फोन भी होते हैं और कुछ ऐसे फोन होते हैं जिनका सिर्फ बॉक्स ओपन होता है. लेकिन ये रिफर्बिश्ड फोन दिखने में नए फोन जैसे ही होते हैं हालांकि, आपको ई-कॉमर्स साइट पर ये बता दिया जाता है कि फोन में किस तरह की कमी है लोगों कीमत के मामले में ये फोन काफी सस्ते होते हैं.
Samsung Galaxy On5 Pro
फ्लिपकार्ट पर Galaxy On5 Pro यूज्ड फोन के रूप में मिल रहा है और यहां पर इस फोन के 16GB वेरिएंट की कीमत 3,599 रुपये है. Flipkart के मुताबिक, इस फोन के सभी फीचर्स से ठीक से काम कर रहे हैं. फोन में 5-इंच का डिस्प्ले, 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है.
Mi Redmi 3s
Mi Redmi 3s फ्लिपकार्ट पर 3,999 रुपये में मिल रहा है फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 5-इंच का डिस्प्ले, 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 4,100mAh की बैटरी दी गई है साथ ही फोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है.
Mi Redmi 4A
फ्लिपकार्ट रिफर्बिश्ड सेल में Mi Redmi 4A सिर्फ 3,799 रुपये में मिल रहा है. फीचर्स की बात करें तो फोन में 5-इंच का डिस्प्ले, 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 3,120mAh की बैटरी दी गई है साथ ही 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज मिलती है.
Samsung Galaxy J2
Samsung Galaxy J2 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की रिफर्बिश्ड सेल में 3,486 रुपये में मिल रहा है. फोन में 4.7-इंच का डिस्प्ले और 5MP का रियर कैमरा मिलता है. फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है साथ ही फोन में 1GB रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है.
यह भी पढें: अपने लैपटॉप में Telegram Web कैसे चलाएं, जानिए कमाल की ट्रिक