PUBG की वापसी को लेकर आई बड़ी खबर! Corporation ने निकालीं नौकरियां

 
PUBG की वापसी को लेकर आई बड़ी खबर! Corporation ने निकालीं नौकरियां

Game: मोबाइल में PUBG खेलने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अब PUBG की कंपनी लोगों को नौकरी दे रही है. PUBG Corporation ने LinkedIn पर नौकरी के लिए एक पोस्ट जारी की है, जिसमें इन्वेस्टमेंट और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के लिए योग्य व्यक्तियों को खोजा जा रहा है.

साथ ही कंपनी ऐसे व्यक्ति को खोज रही है जो मर्जर एंड एक्विजिशन (M&A), निवेश आदि से संबंधित टीम्स को सपोर्ट कर सके. बता दें कि कंपनी ने देश में अपना ऑपरेशन पूरी तरह से बंद नहीं किया है. इससे लोगों को उम्मीद है कि शायद PUBG दोबारा से लोगों को खेलने के लिए मिल जाए.

WhatsApp Group Join Now

PUBG Corporation द्वारा की गई इस पोस्ट के लिए ऐसे उम्मीदवार की जरूरत है जो इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट, गेमिंग और आईटी क्षेत्र में कम से कम तीन सालों का अनुभव रखते हों. साथ ही उन्हें गेम्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छी रूची और समझ होनी चाहिए. इससे पहले भी यानि कि पिछले साल PUBG Corporation ने कई लोगों की तलाश थी.

PUBG Corporation ने 18 मार्च को निकली थीं नौकरी

आपको बता दें कि PUBG Corporation ने LinkedIn पर 18 मार्च की रात को नौकरी निकालने को लेकर पोस्ट की थी. जैसा कि हमने आपको बताया कंपनी अपने बेंगलुरु कार्यालय के लिए एक निवेश और रणनीति (Investment and Strategy) विश्लेषक में पारांगत व्यक्ति को खोज रही है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से चयनित व्यक्ति को मुख्य कॉर्पोरेट रणनीतिक योजना के प्रोसेस को सपोर्ट करना होगा. इसके अलावा भारत और MENA रीजन्स से संबंधित 'प्रोसेस और ग्लोबल डील फ्लो इवेल्यूएशन' को भी सपोर्ट करना पड़ेगा.

जिस हिसाब PUBG Corporation लोगों को नौकरी देने के लिए पोस्ट शेयर कर रहा है उससे लोगों को उम्मीद है कि शायद PUBG दोबारा से शुरू हो जाए. बता दें कि सरकार ने भारत में पिछले साल चीन के कई ऐसे एप बैन कर दिए थे जो डाटा को लेकर सुरक्षित नहीं थे. PUBG Corporation और उसकी मूल कंपनी Krafton ने इस गेम को लेकर अभी को उम्मीदें नहीं छोड़ी है और कंपनी भारत में निवेश और प्लानिंग को लेकर गंभीर है.

ये भी पढ़ें: Avatarify ऐप की बढ़ रही दुनिया में दीवानगी, जानें खासियत

Tags

Share this story