Big Sale on Smart TV: सस्ते में खरीदें ये स्मार्ट टीवी, 6 JBL फीचर के साथ जानें और डिटेल्स

 
Big Sale on Smart TV: सस्ते में खरीदें ये स्मार्ट टीवी, 6 JBL फीचर के साथ जानें और डिटेल्स

Big Sale on Smart TV: आज के समय में जिस स्मार्ट टीवी में शानदार ऑडियो और वीडियो होती है उसे ही लोग पसंद करते हैं. मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्ट टीवी आई है लेकिन जो Sale on Smart TV अमेजन पर आपको मिलेगी वो कहीं और नहीं मिल सकेगी.

टीवी में 4K Ultra HD वीडियो के साथ इसमें 102 वॉट का ऑडियो लगा है. Hisense 55 Inch स्मार्ट टीवी में 102 वाट साउंड आउटपुट मिलता है. इस टीवी में 6 JBL स्पीकर लगे हैं. चलिए आपको इस टीवी की डिटेल्स बताते हैं.

Big Sale on Smart TV अमेजन पर पाएं

55 इंच की इस स्मार्ट टीवी की असल कीमत 69,990 रुपये है लेकिन इसपर आपको 37 प्रतिशत की छूट मिल सकती है. जिसके बाद आप इस टीवी को 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी पर आपको 1250 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल सकता है.

Big Sale on Smart TV: सस्ते में खरीदें ये स्मार्ट टीवी, 6 JBL फीचर के साथ जानें और डिटेल्स
Hisense

कैसी मिलेगी पिक्चर क्वालिटी?

इस सीरीज में 3 स्मार्ट टीवी लॉन्च हुए हैं जिसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच का साइज है. टीवी की विजुअल क्वालिटी की बात करें तो 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन के साथ है और इसमें रिफ्रेश रेट 60 Hz है. ये टीवी बेजललेस अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाला डिस्प्ले भी मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

JBL की मिलेगी धांसू साउंड क्वालिटी

इसके ऑडियो की बात करें तो जेबीएल के स्पीकर इसकी साउंड क्वालिटी को बढ़ाता है. टीवी में 102 वॉट आउटपुट के साथ हैं और मल्टी चैनल के साथ सराउंड साउंड का फीचर है. इस टीवी में कई खास फीचर्स आपको मिलेंगे. इसमें सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पहले से इंस्टॉल हैं.

इसे भी पढ़ें: Sony WF-LS900N Earbuds: इसे लगाने के बाद डांस तो बनता है Boss! कीमत जानकार आप झूम उठेंगे

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story