comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBig Screen Smart TV: बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी पर Flipkart दे रहा बढ़िया ऑफर, जानिए डिटेल्स

Big Screen Smart TV: बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी पर Flipkart दे रहा बढ़िया ऑफर, जानिए डिटेल्स

Published Date:

Big Screen Smart TV: हर कोई अपने घर और ऑफिस में एक बड़ा स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी चाहता है. ऐसे में अगर आप इन दिनों बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं तो आप फ्लिपकार्ट के जरिये बढ़िया डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. अब कीमत इतनी कम हो गई है जैसे आप स्मार्टफोन खरीद रहे हों. जी हैं स्मार्टफोन के दाम पर आप बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है. जिसमें आपको 25 हजार की रेंज में एक बढ़िया स्मार्ट टीवी मिल जाएगा.

फ्लिपकार्ट के जरिये डिस्काउंट के साथ-साथ कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप ये दाम और कम कर सकते हैं. अगर आपको ये रकम भी ज्यादा लग रही है तो आप इन्हें किश्तों पर भी खरीद सकते हैं और साथ ही एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं.

Smart TV
Smart TV

Big Screen Smart TV पर क्या है ऑफर

Sansui 55 inch 4K Smart TV: सेनसुई 55 इंच QLED Ultra HD स्मार्ट गूगल टीवी भी फ्लिपकार्ट पर सस्ते में बेचा जा रहा है. यहां पर इस स्मार्ट टीवी को असल कीमत 59,990 रुपये की जगह 37,990 रुपये में लिस्टेड है. टीवी खरीदने के लिए यस बैंक और HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI लेन-देन पर 10% की छूट दी जा रही है. इसके अलावा टीवी पर 16 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है, जिसका पूरा फायदा पाने के लिए आपको एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल में आने वाला टीवी चेंज करना होगा.

Smart TV
Smart TV

KODAK 55 inch Smart TV: कोडक 55 इंच का QLED अल्ट्रा एचडी (4K) स्मार्ट गूगल टीवी डॉल्बी एटमोस सस्ते में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर इसे कम कीमत में बेचा जा रहा है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत असल में 47,999 रुपये है, लेकिन 37% छूट है जिसके कारण टीवी तो 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.

बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI लेन-देन पर 10% की छूट उपलब्ध है. इसके लिए HSBC, YES बैंक या फिर इंडसइंड बैंक के कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. आपको को 3790 रुपये की छूट मिल सकेगी। इसके अलावा टीवी पर 11 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.

इसे भी पढ़ें: AC Flipkart Offer: चिलचिलाती गर्मी से पहले बहुत सस्ते में खरीद लें विंडो एसी, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...