comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBig Update on Digital Payment: अब इंटरनेट के बिना भी तुरंत होगा डिजिटल पेमेंट, जानें क्या है तरीका

Big Update on Digital Payment: अब इंटरनेट के बिना भी तुरंत होगा डिजिटल पेमेंट, जानें क्या है तरीका

Published Date:

Big Update on Digital Payment: तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट के साथ सबकुछ डिजिटल हो रहा है. रोजाना लेन-देन भी लोग अब ऑनलाइन करने लगे हैं. लेकिन अगर इंटरनेट ना हो तो कैसे होगा डिजिटल पेमेंट. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.

अक्सर ऐसा होता है कि पेमेंट करते समय, यदि इंटरनेट सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, तो पेमेंट बीच में ही कैंसिल हो जाता है. अब इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा और बिना इंटरनेट के धड़ाधड़ डिजिटल पेमेंट होगा.

क्या है Big Update on Digital Payment

USSD कोड के जरिये आप आराम से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में UPI को एक्टिवेट करना होगा. मतलब, आप एक कोड का इस्तेमाल करके Google Pay, Phone Pay, Paytm या BHIM जैसे UPI APP को लिंक करके किसी को भी पेमेंट कर सकते है. बिना इंटरनेट के USSD कोड के जरिये आराम से डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है.

Digital Payment

बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट का क्या है प्रोसेस

  1. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड स्मार्टफोन के कीपैड मेन्यू में जाना होगा. वहां *99# डायल करें.
  2. अब आपके सामने बैंक फैसिलिटी से जुड़ा पॉपअप आएगा. इसमें सेंड मनी, रिक्वेस्ट मनी, चेक बैलेंस, यूपीआई पिन जैसे विकल्प मिलेंगे.
  3. सेंड मनी ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां 1 टाइप करें और फिर भेजें. इसके बाद आपसे उस ऑप्शन को सेलेक्ट करने की उम्मीद की जाएगी जहां से आप पैसे भेजना चाहते हैं.
  4. इसमें आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, सेव्ड बेनिफिशरी आदि. फिर जिस पर आपको करना है उस पर क्लिक करें और भेजें पर क्लिक करें.
  5. अब आपको यहां लाभार्थी की जानकारी देनी होगी. ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए आपको वहां UPI पिन डालना होगा.
  6. UPI पिन देते ही ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा. इसका मतलब है कि आपने पेमेंट ऑफलाइन कर दिया है. आप इस यूपीआई को डिसेबल भी कर सकते हैं. बस *99# डायल करना होगा.

इस तरह आप बिना इंटरनेट के आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. ये काफी आसान और सेफ भी होता है. USSD कोड के जरिये आप आराम से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में UPI को एक्टिवेट करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Vivo X90: स्लिम बॉडी और लाइट वेट में लांच होगा ये बेहतरीन 5G फोन, जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शनि की कृपा, किस राशि के साथ शनिदेव करेंगे न्याय…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

Ruturaj Gaikwad ने उड़ाया गर्दा, आगे निकलकर ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें ये तूफानी वीडियो

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज...

Nothing Earbuds: सस्ते में खरीदना हैं ईयरबड्स तो फटाफट उठाएं इस सेल का फायदा, जानें कीमत

Nothing Earbuds: ईयरबड्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से लिमिटेड पीरियड...