BlackBerry एक बार फिर Querty कीपैड के साथ भारतीय बाज़ार में कर रहा है वापसी

 
BlackBerry एक बार फिर Querty कीपैड के साथ भारतीय बाज़ार में कर रहा है वापसी

कभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए पॉप्युलर रहने वाली स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी (BlackBerry) एक बार फिर बाज़ार में वापसी करने जा रही है. रिपोर्ट की मानें तो ब्लैकबेरी अपनी नई कंपनी Onward Mobility के तहत यह स्मार्टफोन लाएगी, जो एक 5जी डिवाइस होगा . फोन को इसी साल के आखिर तक लाया जा सकता है . ब्लैकबेरी के फोन अपने qwerty कीपैड के लिए हमेशा से ही चर्चा के विषय रहे है . 

QWERTY कीपैड वाला 5G फोन

बता दें कि TCL के साथ ब्लैकबेरी की साझेदारी पिछले साल खत्म हो गई है . अब Onward Mobility नाम की कंपनी ब्लैकबेरी के फोन बनाएगी . कंपनी के सीईओ पीटर फ्रैंक्लिन ने खुद खुलासा किया है कि नए ब्लैकबेरी डिवाइस पर काम चल रहा है . कंपनी कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn के साथ मिलकर ब्लैकबेरी के 5जी फोन को बना रही है, जिसमें फिजिकल कीबोर्ड भी दिया जाएगा . यानी यह 5जी फोन Qwerty Keypad के साथ आ सकता है .

WhatsApp Group Join Now

यह पहली बार नहीं है जब नए ब्लैकबेरी फोन से जुड़ी खबरें सामने आईं हों, पिछले साल भी रिपोर्ट आई थी कि ब्लैकबेरी यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में वापसी करने जा रही है . अब लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि नया ब्लैकबेरी फोन एशिया में भी लॉन्च किया जाएगा . नए स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी फीचर्स का खास ख्याल रखा जाएगा, साथ ही इसमें टॉप-ऑफ-द लाइन कैमरा हार्डवेयर मिलेगा .

Tags

Share this story