Blackview Active 8 Pro: 22000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ नए टैबलेट ने मारी एंट्री, जानें कितनी है कीमत

 
Blackview Active 8 Pro: 22000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ नए टैबलेट ने मारी एंट्री, जानें कितनी है कीमत

Blackview Active 8 Pro: Blackview कंपनी ने हालही में अपना एक नया टैबलेट मार्केट में उतार दिया है. इसके आने से टैबलेट बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है. दरअसल इस टैबलेट में कंपनी ने 22 हजार एमएएच की बैटरी प्रदान कराई है जिसकी मदद से कंपनी का ये टैबलेट करीब 2 दिन तक बिना चार्ज किए काम कर सकता है. साथ ही यह एक रगड टैबलेट है यानी ये विषय परिस्‍थ‍ितियों में भी आसानी से काम करने में सक्षम है. साथ ही कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.

Blackview Active 8 Pro

आपको बता दें कि इस नए टैबलेट में कंपनी ने 10.36 इंच का 2.4K आईपीएस डिस्प्ले दिया हुआ है. इस डिस्प्ले में 2,000 x 1,200 पिक्सल का रेजॉलूशन मिलता है. साथ ही इसमें हरमन कार्डन का क्वाड-स्पीकर सिस्टम भी प्रदान कराया गया है. साथ ही ये टैबलेट मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज प्रदान कराया गया है. हालांकि स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Blackview Active 8 Pro Camera

इस नए टैबलेट के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48MP का कैमरा प्रदान कराया है. साथ ही इसमें 22 हजार एमएएचकी दमदार बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 1,440 घंटे का स्‍टैंडबाय टाइम देती है. इस टैबलेट को IP68/IP69K रेटिंग के अलावा MIL-STD-810 H सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है.

Blackview Active 8 Pro Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने नए Blackview Active 8 Pro टैबलेट की कीमत 19 हजार रुपए तक है. साथ ही कंपनी अपने पहले 100 ग्राहकों को टैबलेट के साथ ब्लूटूथ मुफ्त में देने का भी फैसला किया है. ऐसे में अगर भी कोई नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो ब्लैकव्यू का नया रग्ड टैबलेट एक बढ़ीया ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Techno Pova 5 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, जानें कीमत

Tags

Share this story