Blackview Active 8 Pro: 22000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया रग्ड टैबलेट, जानें खूबी
Blackview Active 8 Pro: अगर आप कोई ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो कई दिनों तक बिना चार्ज के काम करे तो आपके लिए ब्लैकव्यू एक्टिव 8 प्रो टैबलेट आ गया है. इसकी खासियत ये है कि ये कहीं भी ट्रैकिंग या सफर में जहां चार्जिंग की दिक्क्त आराम से काम करता है. ये एक रग्ड फोन है. इस ब्रैंड ने मार्च महीने में भी Blackview Tab 16 नाम से टैब पेश किया था. इसे वाईफाई के अलावा 4जी सिम से भी कनेक्ट किया जा सकता है. कंपनी ने ओटीजी, एनएफसी के अलावा FM रेडियो की पेशकश की है, जो टैबलेट में आमतौर पर नहीं होता है.
इसकी 22000mAh की बैटरी काफी दमदार है. दावा है कि बैटरी 1,440 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है. यह 60 दिनों यानी 2 महीन के बराबर है. इस टैब में हरमन कार्डन का क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिया गया है. इसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट है. स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Blackview Active 8 Pro की क्या है कीमत
टैबलेट का प्रमोशनल पीरियड 10 से 14 जुलाई तक होगा. तब इसे 239.99 डॉलर लगभग 19,691 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. ऑनलाइन वेबसाइट aliexpress पर इसकी कीमत 33,669 रुपये है. कंपनी पहले 200 कस्टमर्स को ब्लूटूथ कीबोर्ड फ्री देगी. इसमें 10.36 इंच का 2.4K आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 2,000 x 1,200 पिक्सल रेजॉलूशन मिलता है.
वाटरप्रूफ क्वालिटी के साथ इसे IP68/IP69K रेटिंग मिला है. कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है. इसमें 22000mAh की बैटरी है जिसमें 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया है. टैब के दो तरफ स्पीकर फिट किए गए हैं, ताकि अच्छा साउंड जनरेट हो. टैब में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर है.
इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 60 5G: एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ जल्द आएगा रियलमी का नया फोन, जानें फ़ीचर्स