Blaupunkt Smart TV: घर या ऑफिस के लिए कम बजट में खरीदना चाहते हैं एक बढ़िया एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी तो Blaupunkt का स्मार्ट टीवी किफायती कीमत में आपको मिल जाएगा. ये लेटेस्ट प्रोडक्ट 3-In-1 Sigma Smart TV है. जिसमें 24 इंच का डिस्प्ले और एचडी रिजॉल्यूशन है. ये मनोरंजन और आपकी पसंदीदा फिल्में या सीरीज देखने के लिए डिजाइन किया गया है. ये स्मार्ट टीवी इसकी प्रीमियम रेंज का हिस्सा है और देखने का बेहतरीन एक्सपीरिएंस देता है. इस स्मार्ट टीवी में एचडी डिस्प्ले, इसके बॉटम फायरिंग स्पीकर्स से 20W साउंड आउटपुट है. ये सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. यह हाई क्वालिटी साउंड और ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट ऑफर करता है.
यह A35 X 4 चिपसेट द्वारा संचालित है और वाईफाई 2.4GHz सपोर्ट, 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. सिग्मा स्मार्ट टीवी पीसी, स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे उपकरणों को भी सपोर्ट करता है.
Blaupunkt Smart TV की क्या है कीमत
इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है. यह विशेष रियायती कीमत फ्लिपकार्ट पर 7 फरवरी से 12 फरवरी तक लाइव रहेगी. इस दौरान आप इस कीमत में खरीद सकते हैं. इसके बाद खरीदने पर इसके दाम में परिवर्तन आ सकता है. ये 3 इन 1 स्मार्ट टीवी है जो काफी बेहतरीन है.

ये काफी स्लिम डिजाइन के साथ आता है. यह A35 X 4 चिपसेट द्वारा संचालित है और वाईफाई 2.4GHz सपोर्ट, 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आप प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे तमाम OTT ऐप की वेब सीरीज देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Valentines Week 2023: प्रपोज डे पर ये गिफ्ट देकर गर्लफ्रेंड को करें खुश, जानें क्या है इस डब्बे में खास