Blaupunkt Smart TV Review: जबरदस्त साउंड के साथ प्रीमियम क्वालिटी, किफायती दाम में तगड़ा ऑप्शन

 
Blaupunkt Smart TV Review: जबरदस्त साउंड के साथ प्रीमियम क्वालिटी, किफायती दाम में तगड़ा ऑप्शन

Blaupunkt Smart TV Review: अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपको कोई कन्फ्यूजन है तो आज हम आपके लिए Blaupunkt स्मार्ट टीवी की रिव्यू लेकर आए हैं जिससे आपके कई सारे डाउट्स क्लियर हो जाएंगे. Blaupunkt ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए है जो शानदार फीचर्स के साथ आते हैं इसमें एक 40-इंच मॉडल हैं और दूसरा 43-inch मॉडल है ये दोनों ही स्मार्ट टीवी काफी किफायती दाम के साथ आते हैं. आज हम आपको इसके 40-इंच मॉडल का डिटेल रिव्यू बताएंगे, जिससे आप तय कर पाएंगे कि, क्या आपको ये टीवी खरीदना या फिर नहीं. आइए जानते हैं..

डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन की बात करें तो Blaupunkt के नए स्मार्ट टीवी काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं ये टीवी पतला होने के साथ-साथ हल्का भी है और दिखने में काफी स्लिम है. डिस्प्ले की बात करें तो Blaupunkt स्मार्ट टीवी के 40-इंच मॉडल में 400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है जो हाई ऑडियो-विजुअल सिनेमा एक्सपीरियंस देता है डिस्प्ले की पिक्चर क्वालिटी काफी बढिया है साथ ही स्क्रीन के कलर्स भी काफी अच्छे मिलते हैं. ओवरओल कहें तो इस स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले क्वालिटी काफी अच्छी है.

WhatsApp Group Join Now

पर्फोर्मेंस और साउंड

पर्फोर्मेंस के लिए Blaupunkt के इस स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है जो इस टीवी को अच्छी पर्फोर्मेंस देता है. ये स्मार्ट टीवी चलने काफी स्मूद और फास्ट है जिसकी वजह से आपको इसकी पर्फोर्मेंस काफी पसंद आएगी. Blaupunkt का नया स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड OS पर चलता है जिसके कारण आप इसमें Play Store से कोई ऐप या गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी के रिमोट में Amazon Prime, YouTube और सोनी लिव के बटन्स भी दिए गए हैं जिसकी मदद से आप सिंगल टच से एक्सेस कर सकते हैं.

साउंड सिस्टम की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 2 स्पीकर दिए गए हैं जिनमें एक डिजिटल नॉइस फिल्टर और दूसरा 40W आउटपुट वाला स्पीकर मिलता है ये स्पीकर आउटपुट साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट टीवी की साउंड क्वालिटी काफी हाई होने के साथ-साथ क्लीयर भी है जिससे आपको फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा. इस टीवी में आपको डीप सराउंड साउंड मिलेगा जो आपको थिएटर का अनुभव देगा.

हमारा निर्णय

कीमत की बात करें तो Blaupunkt के नए 40-इंच एचडी रेडी मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है वहीं, इसके 43-इंच फुल-एचडी रेडी मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है. अगर आप बजट रेंज में एक नया स्मार्ट टीवी देख रहे हैं जिसकी डिस्प्ले क्वालिटी और साउंड क्वालिटी दमदार हो, तो Blaupunkt के ये नये स्मार्ट टीवी अच्छा ऑप्शन है.

यह भी पढें: Call Of Duty Warzone वीडियो गेम मोबाइल वर्जन जल्द होने वाला है लॉन्च ? सामने आई ये जानकारी

Tags

Share this story