Blow Fan Heater: हीट सेटिंग के साथ आ रहा ये हीटर, सर्दी हो जाएगी छूमंतर, जानें कीमत

 
Blow Fan Heater: हीट सेटिंग के साथ आ रहा ये हीटर, सर्दी हो जाएगी छूमंतर, जानें कीमत

Blow Fan Heater: कड़ाके की सर्दी में रूम हीटर की आवश्यकता हर किसी को होती है. इस भीषण सर्दी में बचने के लिए रूम हीटर काम आता है. इन दिनों अमेजॉन पर विंटर डील चल रही है. बजाज कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए इन दिनों बढ़िया ऑफर लेकर आई है. अमेजन इन दिनों आकर्षक ऑफर्स डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है.

कोयला और लकड़ी जलाने वाले जमाने अब गए. ऐसे में रूम हीटर का होना बहुत जरुरी है. घर में बच्चों का ध्यान विशेष रखना होता है. इलेक्ट्रिक हीटर अब कमरे को तुरंत गर्म करते हैं.

Blow Fan Heater की क्या है रेंज

Fan Heater Blow Hot 2000 Watts: इस बजाज रूम हीटर को 1000 वॉट और 2000 वॉट की दो हीट सेटिंग के साथ पेश किया जा रहा है. इसमें आपको 30 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी असल कीमत 2,299 रूपए है, लेकिन सेल के साथ इसकी कीमत 1,598 रूपए है.

WhatsApp Group Join Now
Blow Fan Heater: हीट सेटिंग के साथ आ रहा ये हीटर, सर्दी हो जाएगी छूमंतर, जानें कीमत
blow fan heater

Bajaj OFR Room Heater: इसे नए ऑफर के साथ केवल 8,600 रूपए में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत 17,999 रूपए है. इसमें आपको 52 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है. बजाज के इस रूम हीटर को तीन हीट सेटिंग के साथ पेश किया गया है.

Bajaj RHX-2 800-Watt Room Heater: इसकी कीमत Amazon Offers के साथ 1,549 रूपए से गिरकर 1,399 रूपए हो गई है. इसमें पूरा 10 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 500 वॉट और 1000 की दो हीट सेटिंग के साथ आने वाला रूम हीटर भी आपके लिए एक किफायती विकल्प होने वाला है.

इसे भी पढ़ें: Redmi 10 Discount: 50MP कैमरे वाले फोन ने दी Xiaomi को टक्कर, Midnight Black कलर है दिख रहा स्टाइलिश, जानें फीचर्स

Tags

Share this story