Blue Tick: आज से हटाए गए बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक, सीएम योगी से गौतम अडाणी तक शामिल

 
Blue Tick: आज से हटाए गए बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक, सीएम योगी से गौतम अडाणी तक शामिल

Blue Tick: ट्विटर ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से गुरुवार रात 12 बजते ही ब्लू टिक हटा दिए हैं. अब किसी भी यूजर को ब्लू टिक हासिल करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट को मंथली चार्ज का भुगतान करना होगा. कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान करीब एक सप्ताह पहले ही कर दिया था. ट्विटर ने 21 अप्रैल से वेरिफाइड अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है. इसमें देश के तमाम बडे़ सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स भी शामिल हैं. अगर आपने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो अब आपका ब्लू टिक नहीं दिखेगा.

अब किसी भी यूजर को ब्लू टिक हासिल करने के लिए पैसे देने होंगे. जिन लोगों का ब्लू टिक हटाया गया है उनमें सीएम योगी, सलमान खान, विराट कोहली से लेकर जस्टिन बीबर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेडी गागा, बिल गेट्स समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी की तरफ से अब तीन तरह का मार्क दिया जा रहा है. इसमें सरकार से जुड़े अकाउंट्स पर ग्रे मार्क, कंपनियों के लिए गोल्डन मार्क और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए ब्लू टिक दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Blue Tick के लिए अब लेना होगा सब्सक्रिप्शन

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था. इसमें अकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी भी शामिल थी. ट्विटर ने घोषणा की थी कि अब ब्लू टिक लेने के लिए कंपनी को हर महीने भुगतान करना होगा. कंपनी ने पहले ही कहा था कि जिन लोगों के पास वेरिफाइड अकाउंट्स हैं और उन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया है तो वे 20 अप्रैल के बाद अपना ब्लू टिक खो देंगे.

ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था. इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था, लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है.

इसे भी पढ़ें: Mosquito Killer: कमरे में अब नहीं भिनभिना पाएंगे मच्छर, बस एक बार लगा लीजिए ये LED लैंप

Tags

Share this story