Bluei Rocker R18 Bloom: तगड़े फीचर्स के साथ आ गया बेहद किफायती पोर्टेबल स्पीकर, जानें कीमत

 
Bluei Rocker R18 Bloom: तगड़े फीचर्स के साथ आ गया बेहद किफायती पोर्टेबल स्पीकर, जानें कीमत

Bluei Rocker R18 Bloom: एक ऑडियो गैजेट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, इस कंपनी ने भारत में 2 नए पोर्टेबल स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। यह स्पीकर्स इतने दमदार हैं कि आपकी म्यूजिक एक्सपीरियंस को दोगुना कर देंगे। Bluei ने भारतीय मार्केट में Rocker R15 Tabla and R18 Bloom पोर्टेबल स्पीकर्स को लॉन्च किया है। यह दोनों ही स्पीकर्स शानदार फीचर्स और तगड़ी ऑडियो क्वालिटी के साथ बेहद किफायती कीमत पर मार्केट में उपलब्ध हैं। अगर आप घर पर पार्टी करने के शौकीन हैं या एक ऐसा स्पीकर चाहते हैं जो पोर्टेबल होने के साथ-साथ आपकी म्यूजिक एक्सपीरियंस को दोगुना कर दे तो यह स्पीकर्स आपके लिए ही बने हैं। इन दोनों स्पीकर्स में से कोई भी स्पीकर आप आंख बंद करके खरीद सकते हैं।

इसमें कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं। ये एक pre attached हैंडल के साथ आता है जो इसे कैरी करने में सुविधाजनक बनाता है। ये स्पीकर एक वायर्ड माइक्रोफोन के साथ आता है, जो पब्लिक कार्यक्रमों या किसी अन्य कामों में इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है । इस स्पीकर के साथ भी एक पोर्टेबल स्टैंड के मिलता है। भारत में इसकी कीमत ₹1,799 है। यह स्पीकर सिंगल ब्लैक कलर में 150 से ज्यादा स्टोर्स पर उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now

Bluei Rocker R18 Bloom फीचर्स और कीमत

Bluei Rocker R18 Bloom एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है, जो कॉम्पैक्ट और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑडियो डिवाइस के साथ आता है। ऐसे में ये डिवाइस आपको कभी भी कहीं भी शानदार ऑडियो का अनुभव प्रदान कर सकता है। ये स्पीकर RGB लाइट फीचर के साथ आता है, जो गाने की धुन के साथ-साथ लाइटिंग का शानदार अनुभव देता है।

इसमें 5W पावर आउटपुट के साथ साथ 4 घंटे का प्ले टाइम मिलता है। इसमें एक पोर्टेबल स्टैंड भी है, जिसे आप कहीं भी रख सकते हैं। ये स्पीकर red, grey, green, blue और black रंग में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत ₹1,299 है। Bluei Rocker R15 Tabla भी एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। ये एक साथ कई डिवाइसों से जुड़ सकता है। इसमें 20 W का जबरदस्त पावर आउटपुट मिलता है। फुल होने पर 6 घंटे तक का प्ले टाइम प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: Vivo X90 Series: ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ वीवो लेकर आया है X90 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story