Bluei Rocker R18: घर में चाहिए डीजे वाला मजा तो खरीद लें रॉकर स्पीकर, जानें कीमत

 
Bluei Rocker R18: घर में चाहिए डीजे वाला मजा तो खरीद लें रॉकर स्पीकर, जानें कीमत

Bluei Rocker R18: ऑडियो कैसेट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Bluei ने भारत में अपने दो नए पोर्टेबल स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। यह स्पीकर्स इतने शानदार हैं कि आपका म्यूजिक एक्सपीरियंस दोगुना कर देंगे। Bluei में भारतीय मार्केट में अपने दो पोर्टेबल स्पीकर्स Rocker R15 Tabla and R18 Bloom लॉन्च किए हैं। यह दोनों मॉडल्स के स्पीकर दमदार साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ बेहद किफायती कीमत पर मार्केट में उपलब्ध हैं। तो आज ही ऑर्डर कर दीजिए इन दो पोर्टेबल स्पीकर्स को और जमकर मनाइए होम पार्टी।

अगर आप घर में पार्टी करने के शौकीन हैं और ऐसे पोर्टेबल स्पीकर चाहते हैं जो आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को बढ़ाएं तो यह स्पीकर्स आपकी रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं। इन दोनों स्पीकर में से कोई भी स्पीकर आप आंख बंद करके खरीद सकते हैं।

Bluei Rocker R18 के क्या हैं फीचर्स और कीमत

Bluei Rocker R18 Bloom एक कंपैक्ट और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑडियो डिवाइस वाला पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। इस स्पीकर से आप कभी भी कहीं भी बेहतरीन ऑडियो का मजा ले सकते हैं इन इस स्पीकर में RGB लाइट फीचर भी आता है, जो गाने की धुन के साथ-साथ लाइटिंग का मजा भी देता है।

WhatsApp Group Join Now

इस स्पीकर में 5 W के पावर आउटपुट के साथ 4 घंटे का लंबा प्ले टाइम भी मिलता है। इसके साथ पोर्टेबल स्टैंड भी दिया गया है जिसे आप कहीं भी आराम से रख सकते हैं। यह पोर्टेबल स्पीकर रेड, ग्रीन, ब्लू, और ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं। भारत में ₹1299 रखी गई है।

स्पीकर की क्या है खूबी

Bluei Rocker R15 Tabla भी एक मल्टीपल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आने वाला ब्लूटूथ स्पीकर है। इसकी पावर आउटपुट 20 W की है जो होम पार्टीज के लिए बेहतरीन है। फुल चार्ज होने पर यह स्पीकर 6 घंटे तक का प्ले टाइम देता है। इसमें एक pre installed handle भी आता है जो इसे कैरी करने में बेहद सुविधाजनक बनाता है।

इस स्पीकर के साथ एक वायर्ड माइक्रोफोन भी मिलता है जो पब्लिक प्रोग्राम या किसी अन्य कार्यक्रम में इस्तेमाल करने के लिए सक्षम है। इस स्पीकर के साथ भी एक पोर्टेबल स्टैंड मिलता है। भारत में इस पोर्टेबल स्पीकर की कीमत ₹1,799 है। स्पीकर को ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। जोकि 150 से ज्यादा स्टोर पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi TV EA32: डुअल स्पीकर सिस्टम के साथ शाओमी ने पेश किया 32 इंच स्मार्टटीवी, जानिए खूबी

Tags

Share this story