comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBoat Neckband: 150 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आ गया बोट का नेकबैंड, जानिए फीचर्स

Boat Neckband: 150 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आ गया बोट का नेकबैंड, जानिए फीचर्स

Published Date:

Boat Neckband: बोट रॉकर्ज आपके लिए एक बेहतरीन नेकबैंड लेकर आएं हैं जिसका नाम ट्रिनटी है. Boat Rockerz Trinity खासियत ये है कि इसका डिजाइन काफी कूल है और ये 150 घंटे की बैटरी लाइफ देती है. अपने यूजर्स अनुभव को लगातार बढ़ाने के लिए कंपनी प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है. इसमें एक नेकबैंड डिजाइन, HiFi DSP और 150 घंटे की बैटरी लाइफ है. इसके अलावा, ईयरबड्स की IPX5 रेटिंग भी दी गई है, जिसका मतलब है कि पानी के छींटे झेल सकते हैं. आजकल हर कोई म्यूजिक सुनने का शौक़ीन है. ऐसे में अगर आप कहीं ट्रैवेल कर रहे हों या घर में कोई गेम खेल रहे हों तो बेहतरीन साउंड होना बहुत जरुरी है.

ये नेकबैंड आपको क्रिस्टल बायोनिक साउंड की एडवांस ऑडियो तकनीक देते है, जो HiFi DSP पर काम करती है. इस तकनीक से क्रिस्टल-क्लीयक साउंट भी मिलता है. इस नेकबैंड में बटन कंट्रोल होते हैं, जो आपको गाने चलाने, रोकने और वॉल्यूम को आसानी से कंट्रोल करने देते है.

Boat Rockerz Trinity
Boat Rockerz Trinity

Boat Neckband की क्या है कीमत

आप इसे तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, जस्ट ब्लू और व्हाइट में खरीद सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये आप Boat Rockerz Trinity 1,499 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 3,990 रूपए है जिसमें आपको 62% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. भारतीय ब्रांड Boat कुछ ही सालों में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.

नेकबैंड में 10mm ड्राइवर दिया गया है, जो आपको इमर्सिव ऑडियो अनुभव देता है. नेकबैंड में 65ms की लो लेटेंसी के साथ बीस्ट मोड है, जो गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए एकदम सही है. ये बैकग्राउंड के शोर को फिल्टर करता है. इस नेकबैंड को आप फ्लिपकार्ट, अमेजन और बोट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये ईयरबड्स 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं.

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr 2023: अपकमिंग पॉपुलर रेजर फ्लिप फोन की फोटो लीक, जानिए कैसा है लुक

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...