boAt Rockerz 378: नेकबैंड में आ गई 3D साउंड टेक्नोलॉजी! गाने सुनने में मिलेगा एक अलग एक्सपीरिएंस, जानें कीमत

 
boAt Rockerz 378: नेकबैंड में आ गई 3D साउंड टेक्नोलॉजी! गाने सुनने में मिलेगा एक अलग एक्सपीरिएंस, जानें कीमत

boAt Rockerz 378: म्यूजिक लवर्स के लिए बोट ने एक नया नेकबैंड पेश किया है. इसमें लेटेस्ट स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये दुनिया का पहला नेकबैंड है, जिसमें THX द्वारा ट्यून्ड 3D स्पेशल बायोनिक साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है.

इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट भी मौजूद है. इस नए नेकबैंड में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. ये टेक्नोलॉजी 3-डायमेंशनल रिएलिस्टिक ऑडियो और पोजिशनल एक्यूरेसी के साथ एडवांस्ड सराउंड साउंड प्रोवाइड करती है. इसमें मोड्स के बीच स्विच करने और गूगल या सीरी वॉयस कमांड्स के लिए डेडिकेटेड बटन भी दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
boAt Rockerz 378: नेकबैंड में आ गई 3D साउंड टेक्नोलॉजी! गाने सुनने में मिलेगा एक अलग एक्सपीरिएंस, जानें कीमत
boAt Rockerz 378

boAt Rockerz 378 की क्या है कीमत

इसे एक्टिव ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू, वाइब्रेंट रेड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. नेकबैंड पैटर्न वाले ईयरफोन्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें स्पेशल बीस्ट मोड भी दिया गया है. ये ऑडियो लेटेंसी को 65ms तक रिड्यूस करता है.

गेमिंग के लिए कैसा है ये नेकबैंड

ये गेमिंग के लिए बहुत बेहतरीन है. ऐसे में यूजर्स एक बटन प्रेस कर ही क्रिकेट स्कोर या वेदर अपडेट पूछ सकते हैं. ये काफी हल्का और वाटरप्रूफ भी है. इसमें फुल बैटरी में 25 घंटे की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसे 10 मिनट चार्ज कर 15 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: OnePlus 5G Smartphone: Nord 2T और CE 2 Lite में कौन सा फोन है बेस्ट? जानें आपके बजट में कौन बैठेगा फिट

Tags

Share this story