boAt Storm Smartwatch: एक्टिव ब्लैक कलर में 100 से अधिक वॉच फेस लेकर आ गई बोट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

 
boAt Storm Smartwatch: एक्टिव ब्लैक कलर में 100 से अधिक वॉच फेस लेकर आ गई बोट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

boAt Storm Smartwatch: स्मार्टवॉच SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट सेंसर जैसे हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स से लैस आती है. बोट स्टॉर्म कनेक्ट प्लस में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी हैं. स्मार्टवॉच 1.91-इंच के डिस्प्ले के साथ आती है, जो 550nits तक की पीक ब्राइटनेस और 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है. इसमें अलार्म, काउंटडाउन टाइमर, स्टॉपवॉच, SMS के लिए पुश नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया और ऐप्स शामिल हैं. कंपनी के अनुसार इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और वेदर अपडेट भी हैं. इसमें 100 से अधिक वॉच फेस हैं और हार्ट रेट ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर सहित कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी मौजूद हैं.

अगर आप बजट रेंज में एक बढ़िया स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं जो आपकी हेल्थ मॉनिटर करे और साथ ही फोन से सम्बंधित एक्टिविटी भी बताती रहे. स्मार्टवॉच में कंपनी के ENx एल्गोरिदम के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह ब्लूटूथ कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को खत्म करता है.

WhatsApp Group Join Now

boAt Storm Smartwatch की क्या है कीमत

कंपनी का कहना है कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग है और डिवाइस की रिटेल कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है. स्मार्टवॉच SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट सेंसर जैसे हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स से लैस आती है. बोट स्टॉर्म कनेक्ट प्लस में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी हैं. यह चार कलर वेरिएंट- एक्टिव ब्लैक, एक्टिव ब्लू, कूल ग्रे और मैरून में उपलब्ध है. स्मार्टवॉच को आधिकारिक Boat वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है.

स्मार्टवॉच के क्या हैं फीचर्स

स्मार्टवॉच में 550 nits पीक ब्राइटनेस से लैस 1.91 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है और यह 2.5D कर्व्ड ग्लास है. वॉच चौकोर डायल के साथ आती है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स सीधे वॉच से फोन कॉल्स कर और उठा सकते हैं, जबकि कंपनी के ENx एल्गोरिद्म के लिए दावा किया गया है कि यह वॉच का इस्तेमाल करते हुए नॉइस-फ्री कॉलिंग ऑफर करता है.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro Plus: लूट मच गई! बहुत सस्ते में मिल रहा रियलमी का 5G फोन, जानिए ऑफर

Tags

Share this story