boAt Wave Armor: अगर आप हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए स्मार्टवॉच खरीदना चाहते चाहते हैं. स्मार्टवॉच में 1.83″ एचडी डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यह 2 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है. यह एक मिलिट्री-ग्रेड स्मार्टवॉच है, जो मजबूत डिजाइन और हेल्थ और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स से लैस है. बोट ने भारत में अपनी एक नई स्मार्टवॉच बोट वेव आर्मर को लॉन्च किया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से बोट के इस धांसू स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी सुविधाएं दी गई है. साथ ही कंपनी ने इसमें एक बिल्ट-इन माइक और स्पीकर देती है, जिससे यूजर्स चलते-फिरते भी आसानी से कहीं भी कॉल कर और रिसीव कर सकते हैं.
स्मार्टवॉच में मिलने वाली बैटरी भी दमदार है. बैटरी को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 7 दिन तक और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन तक चलती है. इस घड़ी में एक स्प्लिट-स्क्रीन विजेट भी है, जिसके माध्यम से यूजर्स एक साथ कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
boAt Wave Armor की क्या है कीमत
कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच को 1,899 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है. यह बिक्री के लिए boAt-lifestyle.com और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon.in पर उपलब्ध है. स्मार्टवॉच दो- एक्टिव ब्लैक और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. घड़ी IP67-रेटेड है, जिसका अर्थ है कि धूल और पानी से इसे कोई नुकसान नहीं होता. स्पोर्ट्स से जुड़े युवाओं के लिए भी यह वॉच बेहद ही खास हो सकता है. क्योंकि इसमें 20 से अधिक स्पोर्ट मोड मिलते हैं.
बोट की इस नई स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत यह बहुत ही मजबूत और टिकाऊ है. इसमें 240×284 रिजॉल्यूशन के साथ 1.83″ एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका हाई ब्राइटनेस लेवल 550 निट्स है. यानी कड़ी धूप में भी यूजर्स को कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली है. इसमें हेल्थ फीचर्स भी मौजूद हैं. जिससे यह हर्ट रेट, SPO2 और स्लीप स्टेज को ट्रैक करती है.