BoAt Wave Flex: अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं जिसमें कालिंग फीचर मिले तो बोट कंपनी ने एक बेहतरीन स्मार्टवॉच पेश की है. इसे एक्टिव ब्लैक के अलावा चेरी ब्लूसॉम और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. इसमें 1.83 इंच की HD डिस्प्ले है. ये एक किफायती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच है जिसके साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिल रही है. इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है. boAt Wave Flex में आप 10 फेवरेट कॉन्टेक्ट भी सेव कर सकते हैं. बोट की इस वॉच के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं.
इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. इसको वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है. इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है और इसके लिए इस वॉच में बढ़िया माइक और स्पीकर मिलता है.

BoAt Wave Flex की क्या है कीमत
इस जबरदस्त स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसे एक्टिव ब्लैक के अलावा चेरी ब्लूसॉम और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी बिक्री कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से हो रही है. इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है.
इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ मैटालिक डिजाइन मिलती है. इसमें स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है. बोट की इस वॉच के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें आप 10 फेवरेट कॉन्टेक्ट भी सेव कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब कॉल लिंक फीचर से जुड़ सकेंगे ज्यादा लोग, व्हाट्सएप ला रह है नया फीचर, जानिए खूबी