Body Massager: शरीर की थकान मिटाने के लिए इस्तेमाल करें बॉडी मसाजर, दर्द से मिलेगा छुटकारा! जानें खूबी

 
Body Massager: शरीर की थकान मिटाने के लिए इस्तेमाल करें बॉडी मसाजर, दर्द से मिलेगा छुटकारा! जानें खूबी

Body Massager: ऑफिस में दिनभर काम करने के बाद शरीर में थकावट सी महसूस होती है. इस थकावट को ख़त्म करने के लिए आप बॉडी मसाजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में तमाम बॉडी मसाजर उपलब्ध हैं जो महंगे हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे बॉडी मसाजर की डिटेल्स देंगे जो आपके बजट में फिट बैठेंगे और साथ ही लम्बे समय तक काम करते हैं. इसके इस्तेमाल से आपको पेन रिलीफ और रिलैक्सेशन मिलता है. यह मसाजर आपको गर्दन के दर्द, जोड़ों के दर्द और मसल्स स्टीफनेस में राहत दिलाने में मददगार हो सकते हैं. इनके इस्तेमाल से आपको जबरदस्त आराम मिलता है और आप काफी अच्छा फील करते हैं.

ठंड में बॉडी में स्टिफनेस आ जाती है या कई बार हाथ पैर या कमर में दर्द होने लगता है तो ये बॉडी मसाजर जरूर ट्राई करें. ये बॉडी मसाजर कॉर्डलेस हैं और एक बार फुल चार्ज होने पर 5 घंटे तक चल जाते हैं. बॉडी के किसी भी हिस्से पर मसाज करने के लिये इनमें अलग अलग अटैचमेंट भी दिया है. ये मसाजर किसी थेरेपी में भी काम आते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Body Massager की क्या है रेंज

AGARO Body Massager: दिन भर की थकान के बाद इस बॉडी मसाजर का इस्तेमाल करके आप अच्छा फील कर सकते हैं और दर्द से भी राहत पा सकते हैं. यह मात्र 28 वाट की पावर वाला है और वेरिएबल स्पीड कंट्रोल के साथ आता है. यह डीप टिशु स्टिमुलेशन टेक्निक का इस्तेमाल करके आपको रिलैक्सेशन और पेन से राहत देता है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 872 रूपए है.

इसमें 8 डिटेचेबल मसाज हेड हैं जिनकों आप हाथ, पैर, पंजे या कमर और गर्दन के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मसाजर में परक्युशन टेक्नोलॉजी लगी है जिससे डीप टिशू मसाज होती है और किसी भी दर्द में आराम पड़ता है. इसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आपको जरूरत के मुताबकि इसमें मसाज हेड लगाना है और फिर सेटिंग्स में जाकर स्टार्ट करना है. इसमें अलग अलग 5 वाइब्रेशन मोड हैं.

Blessbe Body Massager: इसमें आपको 28 वाइब्रेशन मोड से मिले हुए हैं जिन्हें जरूरत के हिसाब से एडजस्ट भी किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करके आपको काफी अच्छा फील होगा. आपको अगर कुछ अलग और बढ़िया बॉडी मसाजर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा. यह काफी हल्का है और इस्तेमाल करने में भी आसान है.

शरीर दर्द में राहत देते हैं ये बॉडी मसाजर

Caresmith Massage Gun: इसके इस्तेमाल से आपको शरीर में होने वाले दर्द से राहत मिल सकती है. इसमें 24 वाट की हाइट और मोटर देती है जो 3300 स्ट्रोक पर मिनट दे सकती है. यह मसाज कॉर्डलेस में और कई मसाज हेड के साथ आती है. अमेजॉन पर इसकी कीमत मात्र 2,499 रूपए है.

Vandelay Body Massager: इसे महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है पर पुरुष भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें जबरदस्त लंबी बैटरी मिलती है. यह कॉर्डलेस है और काफी ज्यादा असरकारक भी है. यह पूरे दिन की थकान को मिटाने के साथ ही आपको जबरदस्त प्लेजर भी देता है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 1,199 रूपए है.

इसे भी पढ़ें: Realme 11 Smartphone: 1 जून से शुरू होगी रियलमी के 5,000mAh बैटरी वाले फोन की बिक्री, जानें कीमत

Tags

Share this story