Boult Earbuds: डीजे को फेल कर देंगे ये लाजवाब फीचर्स वाले ईयरबड्स, जानें कीमत
Boult Earbuds: एक दशक पहले तार वाले इयरफोन्स चलते थे लेकिन अब ब्लूटूथ वाले इयरफोन्स चलते हैं. अपने शानदार और डिजाइन के लिए मार्केट में एक नया ईयरबड आया है. इसकी ऑडियो क्वालिटी आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देगी. ये हैं Boult Earbuds जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. कंपनी का नया X30 और X50 ईयरबड्स लॉन्च हुए हैं. इसमें लाइटनिंग बोल्ट सुपर-फास्ट चार्जिंग जैसे तमाम फीचर्स हैं चलिए आपको बताते हैं.
कैसा है Boult Earbuds?
Boult Earbuds का मॉडल X30 और X50 हाल ही में लॉन्च हुआ है. इन दोनों की कीमत 999 रुपये है. ये आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल जाएंगे. 40 घंटे नॉन-स्टॉप चलने वाले इन ईयरबड्स में लॉन्ग बैटरी सुविधा दी गई है. इसे आप सिर्फ 10 मिनट चार्ज करें और 100 मिनट तक नॉनस्टॉप चलाएं. Boult Earbuds के X30 और X50 मॉडल उन म्यूजिक लवर्स के लिए है जिन्हें लंबी प्लेलिस्ट सुनने की आदत होती है. इसमें HiFi, Rock और Bass Boost जैसे मोड आपको मिलेंगे.
बोल्ट Audio के X30 और X50 ईयरबड्स में SBC और AAC सपोर्ट आपको मिलेंगे. साथ ही इसमें अपग्रेडेड ब्लूटूथ 5.1 तकनीक भी लगाई गई है. इनको स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखाने के लिए एर्गोनॉमिक की तरह कंपनी ने डिजाइन किया है. इसके बड्स मुलायम पंखों जैसे हैं जिसे लगाने से आपके कान हीं दुखेंगे. इन ईयरबड्स को आसानी से आप कहीं भी ले जा सकते हैं. वहीं इसे खरीदने के बाद आप बेहतरीन अनुभव महसूस करेंगे.
इसे भी पढ़ें: iPhone Update: सस्ते में 4G आईफोन लेकर बनाएं 5G फोन, जानें कैसे होगा अपडेट
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट