Boult Rover Pro: ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आ गई नई स्मार्टवॉच, देखते ही फ़िदा हो जाएंगी लड़कियां, जानें कीमत

 
Boult Rover Pro: ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आ गई नई स्मार्टवॉच, देखते ही फ़िदा हो जाएंगी लड़कियां, जानें कीमत

Boult Rover Pro: बोल्ट की स्मार्टवॉच ज्यादातर लोगों को पसंद आती हैं. इसकी आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स लोगों को काफी अच्छी लगती है. बोल्ट ने धांसू स्मार्टवॉच रोवर-प्रो उतार दी है. बोल्ट 'रोवर-प्रो' सुपर एमोलेड स्क्रीन, 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले’ (एओडी), सिंगल चिप ब्लूटूथ और टॉप-रेटेड वाटरप्रूफ टेक्नॉलजी जैसे दमदार फीचर्स के साथ आती है. यह अपग्रेडेड वर्जन 1.43 इंच के गोलाकार डायल वाले सुपर एमोलेड स्क्रीन और 1000 निट्स हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ आएगी.

इस स्मार्टवॉच से ग्राहकों को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से बात करने का अनुभव तो मिलता ही है, रोवर-प्रो में नई दमदार सिंगल चिप ब्लूटूथ 5.2 तकनीक के कारण पलक झपकते ही पेयरिंग और कनेक्शन भी हो जाता है. डायल पैड और माइक एवं स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर वाली रोवर-प्रो स्मार्टवॉच से कॉल भी की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Boult Rover Pro की क्या है कीमत

इसकी कीमत 2499 रुपये है. यह स्मार्टवॉच दो वाइब्रेंट वेरिएंटस में उपलब्ध है - रीगल और आईकॉन. दोनों मुख्य रूप से काले रंग के स्ट्रैप के साथ आते हैं, जिसके साथ 2 अतिरिक्त मुफ्त स्ट्रैपस भी उपलब्ध हैं. स्मार्टवॉच में सिंगल चिप ब्लूटूथ 5.2 वर्जन लगाया गया है, जिससे इसमें बैटरी का 3 गुना बेहतर तरीके से प्रयोग किया जा सकता है और 10 मीटर तक की रेंज में उपलब्ध डिवाइस से सिंगल-क्लिक कनेक्शन संभव है.

कैसा है बैटरी बैकअप

रोवर-प्रो केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 2 दिनों तक उपयोग करने की सुविधा देती है. स्मार्टवॉच में बोल्ट टाइप-सी तेज चार्जिंग सुविधा के साथ 90 मिनट में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. ये आईपी 68 वाटररेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है. बेहतर डिस्प्ले के साथ रोवर-प्रो स्मार्टवॉच को 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' की थीम के साथ ग्राहकों के लिए अधिक 'विजन फ्रेंडली' बनाया गया है.

स्मार्टवॉच के क्या हैं फीचर्स

बोल्ट हेल्थ विकल्प. इस फीचर का प्रयोग करके ग्राहक अपनी सेहत से जुड़े प्रमुख बिंदुओं जैसे - एसपीओ2, दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर की स्थिति के बारे में अपनी कलाई के सहारे ही जान सकते हैं. स्मार्टवॉच महिलाओं के मासिक-चक्र की निगरानी, नींद की स्थिति पर नजर रखने और सुस्ती और पीने के पानी के रिमाइंडर्स जैसी सुविधाएं भी देती है.

इसे भी पढ़ें: Rapz Smartwatch: अब हेल्थ से No Compromise! फिटनेस ट्रैक के साथ स्टाइलिश लुक में पेश हुई स्मार्टवॉच, जानिये खासियत

Tags

Share this story